scriptMahakumbh: भगवा रंग में रंगी कैटरीना कैफ, की गंगा मैया की आरती, 90’s की ये एक्ट्रेस भी दिखी | Katrina Kaif Rasha Thadani Raveena Tandon Mahakumbh ganga aarti video | Patrika News
बॉलीवुड

Mahakumbh: भगवा रंग में रंगी कैटरीना कैफ, की गंगा मैया की आरती, 90’s की ये एक्ट्रेस भी दिखी

Katrina Kaif Mahakumbh: महाकुंभ 2025 में कैटरीना कैफ भी पहुंची। इस दौरान वो भगवा रंग में रंगी गंगा आरती करती दिखाई दीं। उनके साथ 90’s की एक एक्ट्रेस भी दिखी, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।

मुंबईFeb 25, 2025 / 09:53 am

Jaiprakash Gupta

Katrina Kaif Rasha Thadani Raveena Tandon Mahakumbh ganga aarti video

Katrina Kaif Mahakumbh

Katrina Kaif Mahakumbh: महाकुंभ, जो कि दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेलों में से एक है, इस बार भी श्रद्धालुओं और सेलेब्रिटीज का आकर्षण बना हुआ है। इस बार विक्की कौशल की वाइफ और फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी महाकुंभ में शामिल हुईं। उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया। ये उनके धार्मिक यात्रा का एक खास हिस्सा था। इसके साथ ही एक और एक्ट्रेस महाकुंभ में दिखाई दी, जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रवीना टंडन हैं। जो अपनी बेटी राशा थडानी के साथ यहां पहुंची। 
यह भी पढ़ें

विक्की कौशल के माता-पिता का ऐसा था कैटरीना से शादी पर रिएक्शन, रोने लगा था परिवार

कैटरीना कैफ और रवीना टंडन की महाकुंभ यात्रा

कैटरीना कैफ और रवीना टंडन महाकुंभ के दौरान एक खास धार्मिक आयोजन में शामिल हुईं। कैटरीना ने अपनी सास वीणा कौशल के साथ महाकुंभ की यात्रा की। इस दौरान कैटरीना ने हल्के गुलाबी रंग की पारंपरिक पोशाक पहनी थी। गंगा आरती के समय वो भगवा रंग में रंगी दिखाई दीं।
Katrina Kaif Mahakumbh कैटरीना कैफ और रवीना टंडन महाकुंभ 2025
कैटरीना कैफ और रवीना टंडन महाकुंभ 2025
वहीं रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी के साथ महाकुंभ में भाग लिया। उन्होंने भी कैटरीना की तरह स्वामी चिदानंद सरस्वती के आशीर्वाद प्राप्त किए। रवीना ने बताया कि वो इसके बाद काशी जाएंगी और वहां महाशिवरात्रि का पर्व मनाएंगी।

महाकुंभ में बॉलीवुड हस्तियां

महाकुंभ में कैटरीना और रवीना के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल हुए। प्रीति जिंटा ने भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी रास्ते महाकुंभ की ओर जाते हैं।” इसके अलावा, विद्युत जामवाल, सोनाली बेंद्रे, बानी कपूर, विकी कौशल, तमन्ना भाटिया और चंदन रॉय जैसे सितारे भी महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं और पवित्र जल में डुबकी लगाई।
यह भी पढ़ें

Suzhal The Vortex 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन से प्राइम वीडियो पर होगी स्ट्रीम

महाकुंभ 2025

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 को प्रयागराज में शुरू हुआ था और ये 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। ये मेला धार्मिक आस्था और संस्कृति का एक बड़ा प्रतीक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने इस बार अपनी जड़ों से जुड़ने और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Mahakumbh: भगवा रंग में रंगी कैटरीना कैफ, की गंगा मैया की आरती, 90’s की ये एक्ट्रेस भी दिखी

ट्रेंडिंग वीडियो