scriptKareena और Shahid की मिट गई दूरियां, Ex कपल ने एक दूसरे को लगाया गले | Kareena Kapoor and ex-boyfriend Shahid Kapoor's distance ended and they both hugged each other | Patrika News
बॉलीवुड

Kareena और Shahid की मिट गई दूरियां, Ex कपल ने एक दूसरे को लगाया गले

IIFA 2025: करीना कपूर खान और शाहिद कपूर का एक दूसरे को गले लगाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

मुंबईMar 08, 2025 / 06:55 pm

Saurabh Mall

Kareena Kapoor Ex Boyfriend Shahid Kapoor

Kareena Kapoor Ex Boyfriend Shahid Kapoor

IIFA Jaipur: जयपुर में हो रहे आईफा अवॉर्ड्स के 25वें संस्करण में बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा लगा हुआ है। IIFA के प्री-इवेंट में कई दिग्गज सेलिब्रिटी को मंच पर देखा गया। लेकिन इस दौरान पूर्व प्रेमी करीना कपूर खान और शाहिद कपूर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। दोनों का मंच पर गले लगाने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस इमोशनल हो गए हैं।
करीना स्टेज पर आई और उन्होंने सभी को ग्रीट किया। इस दौरान मंच पर अभिनेता बॉबी देओल के साथ कृति सेनन, माधुरी दीक्षित और कई अन्य लोग मौजूद थे।

एक्ट्रेस ने शाहिद कपूर गले लगाया और दोनों के बीच कुछ देर तक बातें हुई। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों को एक साथ देख फैंस उत्साहित हो गए हैं।

पूर्व प्रेमियों का हुआ मिलन

शनिवार को IIFA 2025 का मंच बिछड़े दोस्तों और पूर्व प्रेमियों के मिलन का मंच बन गया। पूर्व प्रेमी करीना कपूर करीना और शाहिद की लव स्टोरी का एक लंबा इतिहास रहा है क्योंकि वे एक समय 4-5 साल तक रोमांटिक रूप से जुड़े रहे, फिर वे अलग हो गए और अपने-अपने जीवनसाथी से शादी कर ली।
उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’, जो 2007 में रिलीज हुई थी, फिल्म की शूटिंग के अंतिम चरण के दौरान, दोनों एक्टर्स अलग हो गए। उन्होंने एक साथ ‘फ़िदा’, ‘चुप चुप के’ जैसी फ़िल्मों में भी काम किया है।
Kareena-Kapoor-Shahid-Kapoor
Kareena-Kapoor-Shahid-Kapoor
यह भी पढ़ें: आईफा ने सिनेमा में महिलाओं के योगदान को अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेट

एक-दूसरे का साथ छोड़ लाइफ में आगे बढ़ गए कपल

फिल्म के बाद करीना ने सैफ को 5 साल तक डेट किया, जब तक कि उन्होंने 2012 में शादी नहीं कर ली। शाहिद ने भी 2015 में मीरा राजपूत से शादी की, इस जोड़े के दो बच्चे हैं, एक बेटी जिसका नाम मीशा है और एक बेटा जिसका नाम ज़ैन है। मीशा का जन्म 2016 में हुआ और ज़ैन का जन्म 2018 में हुआ।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kareena और Shahid की मिट गई दूरियां, Ex कपल ने एक दूसरे को लगाया गले

ट्रेंडिंग वीडियो