scriptKangana Ranaut ने प्रियंका गांधी को दिया ‘इमरजेंसी’ देखने का इनविटेशन, इंदिरा गांधी को बताया प्रिय नेता | Patrika News
बॉलीवुड

Kangana Ranaut ने प्रियंका गांधी को दिया ‘इमरजेंसी’ देखने का इनविटेशन, इंदिरा गांधी को बताया प्रिय नेता

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा- ‘तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है।’

मुंबईJan 08, 2025 / 07:24 pm

Saurabh Mall

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut

Kangana Ranaut: अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म में अभिनेत्री पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को ‘इमरजेंसी’ के लिए आमंत्रण दिया है।

संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी कंगना

प्रियंका गांधी को इनविटेशन को लेकर कंगना ने कहा, “मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली थी और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि ‘आपको ‘इमरजेंसी’ देखनी चाहिए’। इस पर उन्होंने कहा, ‘हां हो सकता है।’
मुझे लगता है कि फिल्म में बहुत ही संवेदनशील और समझदारी भरा चित्रण है और मैंने इंदिरा गांधी जी को बहुत गरिमा के साथ फिल्म में चित्रित करने का ध्यान रखा है।”

अभिनेत्री ने आगे कहा, “जब मैंने इंदिरा गांधी जी के बारे में रिसर्च करना शुरू किया, तो मैंने पाया कि उनके निजी जीवन के बारे में जानने के लिए बहुत सी चीजें थीं। चाहे वह उनके पति, दोस्तों या विवादास्पद समीकरणों के साथ उनका रिश्ता हो।
मैंने खुद से सोचा कि हर व्यक्ति में बहुत कुछ है। जब महिलाओं की बात आती है तो उन्हें खासकर अपने आस-पास के पुरुषों के हिसाब से सीमित कर दिया जाता है। इस फिल्म में कुछ ऐसे कंटेंट हैं, इसलिए मुझे लगता है कि सभी को यह फिल्म देखनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें: Honey Rose: यौन उत्पीड़न मामले में बिजनेस टायकून गिरफ्तार, फेमस एक्ट्रेस ने लगाए थे गंभीर आरोप

तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं: कंगना

कंगना ने इंदिरा गांधी को प्रिय नेता बताते हुए कहा, “आपातकाल के दौरान हुई कुछ बहुत ही अजीबो गरीब चीजों के अलावा मुझे लगता है कि उन्हें बहुत प्यार और सम्मान मिला। तीन बार प्रधानमंत्री बनना कोई मजाक नहीं है। उन्हें प्यार और सम्मान मिला।”
बता दें अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है, जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आंतरिक और बाहरी खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म इमरजेंसी मानवीय भूल की कहानी: अनुपम खेर

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, जिन्होंने कंगना रनौत निर्देशित ‘इमरजेंसी’ में क्रांतिकारी जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाई है, उन्होंने फिल्म को ‘मानवीय भूल की कहानी’ बताया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Kangana Ranaut ने प्रियंका गांधी को दिया ‘इमरजेंसी’ देखने का इनविटेशन, इंदिरा गांधी को बताया प्रिय नेता

ट्रेंडिंग वीडियो