scriptJanhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya के ‘दलित’ होने पर किया गया टारगेट, बोले- जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी… | Janhvi kapoor boyfreind trolled over dalit caste post goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya के ‘दलित’ होने पर किया गया टारगेट, बोले- जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी…

शिखर ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा,”लेकिन तू तो दलित है”।

मुंबईMar 18, 2025 / 01:05 pm

Vikash Singh

Janhvi Boyfreind Trolled Over Caste: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया (Shikhar Pahariya) के जाति को लेकर उन्हें ट्रोलर्स द्वारा टारगेट किया गया है। शिखर ने अपने पोस्ट में ट्रोलर्स को लगे हाथों फटकार लगाई है। शिखर पहाड़िया वीर पहाड़िया के भाई हैं। वह स्काई फोर्स के साथ फिल्म में डेब्यू करने वाले हैं। शिखर को फिल्म स्टार्स के साथ स्पॉट किया जाता रहा है। शिखर का नाम जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड के तौर पर भी लिया जाता है। इन सबके बीच शिखर ने ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ आवाज उठाई है।

शिखर पहाड़िया के लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया

मामला है दिवाली सेलिब्रेशन का, शिखर ने अपने पालतू कुत्तों के साथ कुछ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं फोटोज पर कमेंट करते हुए एक ट्रोलर ने लिखा,”लेकिन तू तो दलित है”। अधिकतर सेलेब्स ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं। लेकिन, शिखर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और रिएक्ट करते हुए लिखा “यह सच में काफी दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग ऐसी छोटी सोच और पिछड़ी मानसिकता वाले हैं।”
janhvi kapoor

छोटी सोच वालों को पढ़ने की जरुरत

शिखर यहीं नहीं रुके उन्होंने नसीहत देते हुए लिखा, “दिवाली का त्यौहार प्रगति और एकता का स्वरूप माना जाता है। ऐसी अवधारणाएं जो पूरी तरह से आपकी छोटी सोच से परे हैं। भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है, जिसे तुम पूरी तरह से समझने में फेल हो। शायद बुरी सोच फैलाने के बजाय, आज खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देते। क्योंकि अभी फिलहाल एकमात्र चीज है जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी सोच।”
यह भी पढ़ें

एक्टर Mammooty को कैंसर की खबर निकली झूठी, Ramzan में छुट्टी पर हैं एक्टर, रख रहे हैं उपवास

janhvi kapoor

कौन हैं शिखर पहाड़िया और क्या करते हैं काम?


शिखर एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर हैं और फिलहाल अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। लंदन में मौजूद वधावन ग्लोबल कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट का काम भी करते हैं। शिखर के इंस्टग्राम पर खबर लिखे जाने तक 4 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं।  

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya के ‘दलित’ होने पर किया गया टारगेट, बोले- जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी…

ट्रेंडिंग वीडियो