scriptJackie Chan को मजबूरी में करना पड़ा था एडल्ट फिल्म में काम, फिल्म हुई फ्लॉप तो करने लगे थे मजदूरी | Patrika News
बॉलीवुड

Jackie Chan को मजबूरी में करना पड़ा था एडल्ट फिल्म में काम, फिल्म हुई फ्लॉप तो करने लगे थे मजदूरी

Jackie Chan Birthday: ग्लोबल स्टार जैकी चैन आज, 7 अप्रैल को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनकही कहानी के बारे में बताएंगे।

मुंबईApr 07, 2025 / 04:21 pm

Saurabh Mall

Jackie Chan Birthday

Jackie Chan Birthday

Jackie Chan Birthday Special Story: ग्लोबल आइकन जैकी चैन के 71वें जन्मदिन पर आइए उनकी जिंदगी की कुछ अनकही, दिलचस्प कहानियों को जानते हैं जो उन्हें सिर्फ एक एक्शन स्टार ही नहीं, बल्कि एक इंसान के तौर पर भी बेहद खास बनाती हैं। क्योंकि एक समय था जब जैकी चैन को फिल्म फ्लॉप होने के कारण कंस्ट्रक्शन वर्कर काम करना पड़ा था।

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

कवि हरिवंश राय बच्चन की ये लाइन “कुछ किए बिना जयजयकार नहीं होती। कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” जैकी चैन पर बिल्कुल फिट बैठती है।
जी हां जैकी चैन (Jackie Chan) के लिए शुरुआती दौर बहुत ही कठिन रहा। उनका जन्म 1954 को हॉन्गकॉन्ग, चाइना में हुआ था। फिर वे अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया रहने चले गए। लेकिन फिर एक समय ऐसा आया जब जैकी हॉन्गकॉन्ग दोबारा लौट आए। उन्हें कुछ और ही बनना था।

एडल्ट फिल्म में काम करना पड़ा था काम

Jackie Chan
Jackie Chan
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब जैकी चैन सिर्फ 17 साल के थे, तब उन्होंने फिल्मों में स्टंटमैन के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें ब्रूस ली की आइकॉनिक फिल्म ‘एंटर द ड्रैगन’ में साथ काम करने का मौका भी मिला। साल 1973 में उन्हें पहली बार लीड रोल मिला, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
वक्त बदला और हालात भी और फिर एक दौर ऐसा आया जब जैकी के पास काम नहीं था, तब मजबूरी में उन्हें एक एडल्ट फिल्म में काम करना पड़ा। 1976 में उन्हें कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करनी पड़ी।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्शन हीरो जैकी चैन ने अपने बेटे जेसी चैन को अपनी संपत्ति देने से क्यों मना किया

कोंग-सैन्ग जैन से कैसे बने जैकी चैन

जानकारी के मुताबिक साल 1976 में जैकी चैन जिस कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रहे थे, वहां ‘जैक’ नाम का एक बिल्डर था। उसी के नाम से जैकी को “लिटिल जैक” कहा जाने लगा, जो धीरे-धीरे “जैकी” बन गया। यहीं से “कोंग-सैन्ग जैन” नाम का ये नौजवान, दुनिया भर में मशहूर “जैकी चैन” बन गया।

जैकी चैन इंसानियत के चैंपियन

जैकी चैन एक बहुत बड़े मानवतावादी हैं। उन्होंने Jackie Chan Charitable Foundation के ज़रिए बच्चों की शिक्षा, मेडिकल हेल्प और आपदा राहत के लिए अरबों डॉलर दान किए हैं।

हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने का संघर्ष

शुरुआत में जैकी चैन को हॉलीवुड में उनकी accent और एशियन बैकग्राउंड की वजह से काम मिलना मुश्किल था। लेकिन “Rumble in the Bronx” और “Rush Hour” जैसी फिल्मों से उन्होंने सबको चौंका दिया और अपने टैलेंट से ग्लोबल स्टार बन गए।

जैकी चैन का बॉलीवुड में रुतबा

जैकी चैन को भारत में हमेशा से ही जबरदस्त प्यार और सम्मान मिला है। उनकी फिल्में लोगों को आज भी पसंद आती हैं। साल 2017 में जैकी चैन की इंडो-चाइनीज़ प्रोजेक्ट फिल्म “Kung Fu Yoga” के साथ एंट्री हुई।
Kung Fu Yoga Movie
Kung Fu Yoga Movie
इस फिल्म में उन्होंने सोनू सूद, दिशा पाटनी और अमायरा दस्तूर के साथ स्क्रीन शेयर किया। ये एक इंडो-चाइनीज़ प्रोजेक्ट था, जिसे भारत और चीन की दोस्ती का प्रतीक माना गया। फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल डांस सीक्वेंस भी थे, जिसमें जैकी ने हिंदी गाने पर डांस किया, जिसने फैंस को चौंका दिया
देखा जाए तो जैकी चैन ने बहुत कम प्रोजेक्ट्स में सीधे बॉलीवुड के साथ काम किया है, फिर भी उन्हें भारत में एक आइकॉनिक लेजेंड की तरह देखा जाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jackie Chan को मजबूरी में करना पड़ा था एडल्ट फिल्म में काम, फिल्म हुई फ्लॉप तो करने लगे थे मजदूरी

ट्रेंडिंग वीडियो