scriptJaat box office collection day 6: मंगलवार को डूबी ‘जाट’ की नैया, छठे दिन कलेक्शन का निकला दम | Jaat box office collection day 6 sunny deol randeep hooda movie film earning on tuesday | Patrika News
बॉलीवुड

Jaat box office collection day 6: मंगलवार को डूबी ‘जाट’ की नैया, छठे दिन कलेक्शन का निकला दम

Jaat BO Collection Day 6: फिल्म ‘जाट’ का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म की रफ्तार धीरे-धीरे बेहद कम होती जा रही है।

मुंबईApr 16, 2025 / 02:31 pm

Priyanka Dagar

Jaat box office collection day 6

फिल्म ‘जाट’ का छठे दिन का कलेक्शन आया सामने

Jaat Day 6: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 6 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने केवल वीकेंड पर शानदार कमाई की थी। ‘जाट’ ने ओपनिंग पर भी कोई खास कमाल नहीं दिखाया था और न ही अब दिखा रही है। फैंस को उम्मीद थी कि सनी देओल की ‘गदर 2’ के बाद ‘जाट’ भी एक जबरदस्त वापसी करेगी, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। फिल्म की कमाई में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर अभी तक का सबसे कम कलेक्शन हुआ है। चलिए जानते हैं कि ‘जाट’ ने कितनी कमाई की है…

‘जाट’ ने मंगलवार को किया सबसे कम कलेक्शन (Jaat box office collection day 6)

Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ‘जाट’ के कलेक्शन का छठा दिन था। फिल्म ने पहले वीकेंड जहां धूम मचा दी थी वहीं वीकेडेज में ये फिल्म औसत रूप से प्रदर्शन कर रही है। अब रिलीज के छठे दिन यानी 15 अप्रैल मंगलवार को ‘जाट’ ने महज 6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। सोमवार को यानी पांचवें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब फिल्म की कुल कमाई 53.50 करोड़ रुपये हो गई है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म एक बार फिर अपनी रफ्तार में वापसी कर सकती हैं। 
यह भी पढ़ें

मोनालिसा ने सनोज मिश्रा के कैरेक्टर पर दिया बड़ा बयान, हाथ जोड़कर वायरल गर्ल ने कहा…

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 19.5 करोड़ रुपये
Day 27 करोड़ रुपये
Day 39.75 करोड़ रुपये
Day 414 करोड़ रुपये
Day 57.50 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Total53.50 करोड़ रुपये

‘जाट’ फिल्म से ज्यादा ‘गुड बैड अग्ली’ ने कर डाला कलेक्शन (Ajith Kumar Film Good Bad Ugly)

‘जाट’ फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म ने 6 दिनों में अपना आधा बजट ही पूरा किया है। ‘जाट’ की कम कमाई होने की एक वजह इसका बॉक्स ऑफिस टकराव भी है। जिस दिन सनी देओल की ‘जाट’ रिलीज हुई थी उसी दिन 10 अप्रैल को साउथ सुपरस्टार अजित की ‘गुड बैड अग्ली’ भी रिलीज हुई थी। हालांकि, कमाई के मामले में अजित की फिल्म सनी देओल की फिल्म से आगे है। ‘गुड बैड अग्ली’ का कुल कलेक्शन 106.45 करोड़ रुपये हो चुका है। एक ओर जहां अजित की फिल्म छह दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर गई। वहीं, ‘जाट’ अब तक 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाई है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Jaat box office collection day 6: मंगलवार को डूबी ‘जाट’ की नैया, छठे दिन कलेक्शन का निकला दम

ट्रेंडिंग वीडियो