Jaat Box Office Collection Day 4: ‘जाट’ ने रविवार को मचाया गदर, चौथे दिन 40 करोड़ पहुंचा कलेक्शन
Jaat Box Office Collection Day 4: फिल्म ‘जाट‘ ने रविवार को धुआंधार कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन सामने आ गया है जिसे देख मेकर्स एक बार फिर खुश हो सकते हैं।
Jaat Weekend Collection: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म की रफ्तार जहां बेहद कम थी। वहीं वीकेंड पर ‘जाट’ ने एक जबरदस्त वापसी की है। जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे-वैसे ‘जाट’ के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी हो रही है। पहले वीकेंड पर ‘जाट’ ने खुद को साबित किया है। पहले रविवार को ‘जाट’ ने सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म की ओपनिंग जहां उम्मीद से कम रही थी वहीं रविवार को उम्मीद पर ‘जाट’ खरी उतरी है। चौथे दिन ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म को लेकर एक अलग ही क्रेज था जिसका सबूत रविवार के कलेक्शन में देखने को मिला है। रिलीज के चौथे दिन ‘जाट’ सिकंदर बनकर उभरी है।
‘जाट’ ने पहले रविवार किया कमाल (Jaat Box Office Collection Day 4)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ (Jaat Collection) ने रविवार को सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए एक धुआंधार कमाई कर डाली है। जहां ओपनिंग पर फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं दूसरे दिन इसमें गिरावट आई और 7 करोड़ रुपये की ही कमाई हो पाई और तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘जाट’ ने फिर छलांग लगाई और कमाई 9.75 करोड़ रुपये कर डाली। अब रविवार यानी 13 अप्रैल रिलीज के चौथे दिन ‘जाट’ ने 14 करोड़ का तूफानी कलेक्शन किया है। ये अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है। अब ‘जाट’ का कुल कलेक्शन 40.25 करोड़ रुपये हो गया है।
‘जाट’ को फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ से मिल रही जबरदस्त टक्कर (Jaat Weekend Collection)
फिल्म ‘जाट’ को गोपीचंद मालिनेनी( Gopichand Malineni) ने डायरेक्ट किया है। वही, ‘जाट’ के कलेक्शन में जो पहले गिरावट आई थी उसका एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि इस समय बॉक्स ऑफिस पर जहां सलमान खान की सिकंदर लगी हुई है वहीं, साउथ सुपरस्टार अजित (Ajith Kumar) की ‘गुड बैड अग्ली’ (Good Bad Ugly) भी ‘जाट’ को जबरदस्त टक्कर दे रही है, लेकिन फिर भी रविवार की छुट्टी का ‘जाट’ ने फायदा उठाया और आंधी कलेक्शन कर डाला।