scriptGovinda के तलाक की खबरों पर बहन कामिनी खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सुनीता और मैं… | Govinda-sunita-divorce-news-kamini-khanna-reaction | Patrika News
बॉलीवुड

Govinda के तलाक की खबरों पर बहन कामिनी खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सुनीता और मैं…

Govinda News: गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सब जगह से आ रही हैं, लेकिन इन खबरों पर एक्टर की बड़ी बहन कामिनी खन्ना का भी रिएक्शन सामने आया है। यहां जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है।

मुंबईMar 02, 2025 / 10:33 am

Jaiprakash Gupta

Govinda-sunita-divorce-news-kamini-khanna-reaction

Govinda sunita and kamini khanna

Govinda News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा इन दिनों अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ तलाक की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी 37 साल की शादी टूटने की खबरें फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं थीं। 
हालांकि, गोविंदा और सुनीता ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें

Govinda संग तलाक की खबरों पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी, सच्चाई बताते हुए बोलीं- बहुत सारे लोग आते…

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने क्या कहा?

Govinda News
गोविंदा और सुनीता
गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने इस मामले पर एक इंटरव्यू में बात की है। उन्होंने कहा-“मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मैं अपनी जिंदगी में बहुत बिजी रहती हूं और वे भी। हम बहुत कम मिलते हैं, इसलिए मैं इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती। इसमें दोनों परिवार शामिल हैं और मैं दोनों को बहुत प्यार करती हूं।”
यह भी पढ़ें

Throwback Video: गैराज में था एकता कपूर का ऑफिस, 19 की उम्र में बना डाला सुपरहिट कॉमेडी शो

कामिनी खन्ना और सुनीता का रिश्ता

कामिनी ने बताया कि वो और सुनीता अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता के न रहने के बाद, अब परिवार के सदस्य ही एक-दूसरे का सहारा हैं। तलाक की खबरों को लेकर सुनीता या गोविंदा से कोई चर्चा नहीं की।

कौन हैं कामिनी खन्ना?

कामिनी खन्ना एक्टर गोविंदा की बड़ी बहन हैं। कामिनी ने फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है। वो एक्टिंग के अलावा डांसर, सिंगर, राइटर, आरजे, म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं। वो मल्टी टैलेंटेड पर्सन हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

सुनीता ने बताई गोविंदा से अलग रहने की असली वजह

हाल ही में सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों को खारिज करते हुए अलग रहने का कारण बताया। उन्होंने कहा-‘जब गोविंदा ने राजनीति जॉइन की थी तब बहुत सारे नेता घर आते थे। उस समय टीना (बेटी) और मैं घर पर रहते थे शॉर्ट्स पहनते थे। उनके सामने ऐसे घूमना अच्छा नहीं लगता था इसलिए हमने अलग फ्लैट लिया था ताकि उस फ्लैट में वह अपनी मीटिंग ले सके। हमको और गोविंदा को इस दुनिया में कोई अलग कर सके किसी माई का लाल अलग नहीं कर सकता। अगर है तो सामने आ जाए।’ 

क्या गोविंदा और सुनीता अलग हो रहे हैं?

फिलहाल, दोनों के बीच तलाक की कोई पुष्टि नहीं हुई है। सुनीता ने लेटेस्ट वीडियो में साफ कर दिया है कि अलग रहने का मतलब तलाक नहीं होता। इससे ये क्लीयर हो गया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Govinda के तलाक की खबरों पर बहन कामिनी खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सुनीता और मैं…

ट्रेंडिंग वीडियो