scriptDon 3 New Heroine: कियारा के बाद ‘डॉन 3’ में इस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री! फैंस खुशी से झूमे | Don 3 this new heroine replace kiara advani romance with ranveer singh fans happy | Patrika News
बॉलीवुड

Don 3 New Heroine: कियारा के बाद ‘डॉन 3’ में इस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री! फैंस खुशी से झूमे

Don 3 Update: कियारा आडवाणी अब डॉन 3 में नजर नहीं आएंगी। उनकी जगह रणवीर सिंह के साथ ये खूबसूरत एक्ट्रेस एंट्री मार सकती है। फैंस नाम सुनकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

मुंबईMar 08, 2025 / 09:50 am

Priyanka Dagar

Don 3 this new heroine

Don 3 this new heroine

Don 3 Update: ‘डॉन 3’ की हीरोइन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के चलते डॉन 3 को अलविदा कह दिया है। वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। अब फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस शामिल हो सकती है, इसपर चर्चा हो रही है। एक एक्ट्रेस का नाम सबसे ऊपर आ रहा है वहीं अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है पर इस फेमस एक्ट्रेस के नाम पर ही मुहर लग सकती है।

‘डॉन 3’ में कियारा की जगह ले सकती है ये एक्ट्रेस (Don 3 New Heroine)

फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग इसी महीने शुरू होने वाली है, लेकिन फिल्म से कियारा आडवाणी के निकलते ही एक्ट्रेस को ढूंढने का काम शुरू हो गया है। कियारा आडवाणी 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं जिस वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया है। फिल्म के मेकर्स ने भी इस बात में हामी भर दी है। अब जो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जगह ले सकती है वह कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन हो सकती है। ये नाम फैंस ने मेकर्स को सजेस्ट किया है। फैंस चाहते हैं कि रणवीर सिंह के साथ फिल्म में कृति सेनन का रोमांस देखने को मिले। वहीं, कृति के अलावा फैंस ने कई और नाम भी दिए हैं। अब देखना होगा कि Don 3 की लीडिंग लेडी के लिए मेकर्स किसे चुनते हैं।
यह भी पढ़ें

2 पत्नी वाले यूट्यूबर Armaan Malik हैं हिंदू या मुस्लिम! बेटे जैद की बीमारी के चलते सच आया सामने, पायल बोलीं- वो एक…

डॉन 3 में विक्रांत बनेंगे विलेन (Don 3 Update)

बता दें, डॉन 3 में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक अनोखे और विलेन के किरदार में दिखाई देंगे। विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह में शानदार टक्कर देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो जाएगी और डॉन 3 अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Don 3 New Heroine: कियारा के बाद ‘डॉन 3’ में इस एक्ट्रेस की हो सकती है एंट्री! फैंस खुशी से झूमे

ट्रेंडिंग वीडियो