Chhaava से लेकर Emergency तक: बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म ने मचाया धमाल और कौन सी हुई फ्लॉप?
Box Office Collection 2025: इस साल एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होंगी। लेकिन फरवरी लास्ट तक किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े और कौन सी फिल्म फ्लॉप रही, आइए आपको बताते हैं।
Movie Release 2025: जनवरी माह से लेकर अब तक कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से कुछ फ्लॉप साबित हुई तो कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। आइए उन फिल्मों के बारे में एक-एक कर हम जानते है।
January 2025: जनवरी 2025 में बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस का हाल कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि कोई भी फिल्म हिट का दर्जा हासिल नहीं कर पाई। हालांकि, कुछ फिल्मों ने अच्छी कमाई की, लेकिन अधिकांश ने उम्मीदों से कम प्रदर्शन किया।
Sky Force: अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स (Sky Force) ने जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा कमाई की, लेकिन यह भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। यह एक बड़ी बजट वाली फिल्म थी। 24 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म को लेकर लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी।
स्काई फोर्स ने अब तक कुल 172.03 करोड़ रुपये (ग्रॉस) की कमाई कर चुकी है। इसमें 133.93 करोड़ रुपये नेट भारत में और 14 करोड़ रुपये विदेशों में कमाए हैं, जिससे इसकी भारत में कुल ग्रॉस कमाई 158.03 करोड़ रुपये हो गई है।
Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज किया गया था। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म ने अब तक केवल 23 करोड़ की कमाई की है। जबकि इस फिल्म का टोटल अनुमानित बजट 60 करोड़ रुपए था।
बता दें इस फिल्म ने पहले तीन दिनों में 12.26 करोड़ रुपये कमाए थे लेकिन फिर कछुए की चाल चलने लगी।
Deva: शाहिद कपूर स्टारर देवा ने बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला प्रदर्शन किया है। फिल्म की कुल वर्ल्ड वाइड कमाई ₹56.10 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जिसमें भारत में ₹34.16 करोड़ (नेट) और ₹40.60 करोड़ (ग्रॉस) शामिल है। वहीं, ओवरसीज कलेक्शन ₹15.50 करोड़ का रहा है।
बता दें फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, और इसमें शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। ‘देवा’ का टोटल बजट 50 करोड़ रुपए था। ऐसे में देखा जाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज साबित हुई।
Fateh: 40 करोड़ बजट वाली सोनू सूद की फिल्म फतेह ने अब तक लगभग ₹12.93 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत में किया है, जबकि इसका ग्लोबल कलेक्शन ₹30 करोड़ है। फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी को स्लीपर हिट डिक्लेयर किया गया है। लेकिन लोगों को यह फिल्म कुछ पसंद नहीं आई।
फरवरी 2025 में रिलीज़ हुई फिल्मों में से कुछ हिट रहीं, जबकि कुछ बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। इस माह में रिलीज हुई फिल्मों पर आइए अब एक नजर डाल लेते हैं। जिनमें Loveyapa और Chhaava जैसी बड़ी रिलीज़ शामिल हैं।
Chhaava: यह साल 2025 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हो रही है। 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने अब तक ₹400 करोड़ का बहुत जल्द छूने वाली है। इस फिल्म ने अब तक 11 दिनों में 353.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। यही कारण है कि यह फिल्म सुपरहिट साबित हो रही है।
Mere Husband Ki Biwi: फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक तीन दिनों में सिर्फ ₹5.25 करोड़ की कमाई की है।