scriptप्रेमानंद महाराज से मिले एक्टर आशुतोष राणा, 10 मिनट की मुलाकात में किया ये बड़ा काम | Chhaava actor Ashutosh Rana meets Premanand Maharaj Video viral on social media | Patrika News
बॉलीवुड

प्रेमानंद महाराज से मिले एक्टर आशुतोष राणा, 10 मिनट की मुलाकात में किया ये बड़ा काम

Ashutosh Rana Meet Premanand Maharaj: आशुतोष राणा और प्रेमानंद महाराज की मुलाकात का एक अनोखा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मुंबईFeb 28, 2025 / 11:39 am

Priyanka Dagar

Ashutosh Rana meets Premanand Maharaj

Ashutosh Rana meets Premanand Maharaj

Ashutosh Rana Premanand Maharaj Video: फिल्म छावा में अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बनाने वाले एक्टर आशुतोण राणा मथुरा पहुंचे। उन्होंने फेमस प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इस 10 मिनट में आशुतोष राणा ने जो काम किया उसे सुनकर फैंस भी खुश हो गए। हर कोई इस वीडियो की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर आशुतोष राणा और प्रेमानंद महाराज का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

आशुतोष राणा और प्रेमानंद महाराज की मुलाकात की वीडियो (Ashutosh Rana Premanand Maharaj Video)

आशुतोष राणा ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की। इस मुलाकात के दौरान आशुतोष राणा ने पत्नी रेणुका शहाणे का भी जिक्र किया। दर्शन करते हुए राणा ने प्रेमानंद महाराज से कहा- आपकी दृष्टि पड़ने मात्र से ही मैं सेनेटाइज हो गया हूं। वहीं, महाराज जी के आग्रह पर एक्टर ने शिव तांडव स्त्रोत का हिन्दी भावानुवाद कुछ इस तरह से सुनाया। “जटाओं से है जिनके जलप्रवाह माते गंग का। गले में जिनके सज रहा है हार विष भुजंग का। डमड्ड डमड्ड डमड्ड डमरु कह रहा शिवः शिवम्।” इसके बाद ही उन्होंने शिव के भोलेपन की व्याख्या भी की। उन्होंने कहा कि इतने भोले हैं वो कि जिसने उन्हें सिद्ध किया, उन्हें उन्होंने प्रसिद्धि दिला दी। शिव तांडव को सुनकर महाराज जी ने भी एक्टर की तारीफ की।

आशुतोष राणा के वीडियो देख फैंस भी हुए खुश

आशुतोष राणा महाराज जी के आश्रम भी गए और उन्होंने महाराज जी को बताया की मेरा छोटा बेटा और पत्नी रेणुका आपको रोज सुनते हैं। और उन्होंने आपके स्वास्थ्य की कामना भी की है। अब उस पूरे वीडियो को देखकर हर कोई खुश हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्रेमानंद महाराज से मिले एक्टर आशुतोष राणा, 10 मिनट की मुलाकात में किया ये बड़ा काम

ट्रेंडिंग वीडियो