केआरके ने किया खुद की मौत को लेकर ट्वीट (Bollywood Actor KRK Tweet)
केआरके चाहे सलमान खान हो या शाहरुख खान वह बॉलीवुड सेलेब्स पर डायरेक्ट तीखे वार करते नजर आते हैं। वह अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। केआरके का नया ट्वीट तहलका मचा रहा है। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, “मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को दफनाएं, मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को जलाएं। अगर लोगों को मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे खुशी होगी।” एक्टर के इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स अब उनपर ही उल्टा कमेंट कर रहे हैं। केआरके के ट्वीट पर लोगों ने दिए रिएक्शन (KRK Tweet)
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,“प्लेन क्रैश क्यों? आपके साथ सफर करने वाले दूसरे यात्रियों का क्या होगा? उनके लिए ऐसी इच्छा क्यों? दूसरे ने लिखा-“इतनी असाधारण अंतिम इच्छा आपके दिमाग में आई कैसे?” तीसरे ने लिखा, “मौत इस दुनिया का आखिरी सच है। जो भी दुनिया में आया है, उसे वापस जाना ही है। इसलिए मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि कुछ लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं।”