scriptप्लेन क्रैश में मरना चाहता है ये फेमस एक्टर, जताई इच्छा, बोले- मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे… | Bollywood Actor KRK post said My last wish is to die in plane crash | Patrika News
बॉलीवुड

प्लेन क्रैश में मरना चाहता है ये फेमस एक्टर, जताई इच्छा, बोले- मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे…

Bollywood Actor Tweet: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस प्रोड्यूसर और यूट्यूबर ने अपने मरने को लेकर अजीब इच्छा जताई है। वह चाहते हैं कि उनकी मौत प्लेन क्रैश में हो। साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है।

मुंबईApr 18, 2025 / 11:24 am

Priyanka Dagar

Bollywood Actor KRK post

बॉलीवुड एक्टर ने जताई प्लेन क्रैश में इच्छा

Bollywood Actor Tweet: टीवी से लेकर बॉलीवुड में विवादों के किंग कहे जाने वाले एक्टर केआरके यानी कमाल राशिद खान एक बार फिर अपने मरने की इच्छा को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को दफनाएं। इसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो रहे हैं। लोग अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं। लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। 

केआरके ने किया खुद की मौत को लेकर ट्वीट (Bollywood Actor KRK Tweet)

केआरके चाहे सलमान खान हो या शाहरुख खान वह बॉलीवुड सेलेब्स पर डायरेक्ट तीखे वार करते नजर आते हैं। वह अपने ट्वीट और इंस्टाग्राम पोस्ट से अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। केआरके का नया ट्वीट तहलका मचा रहा है। केआरके ने एक ट्वीट में लिखा, “मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं प्लेन क्रैश में मरूं। मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को दफनाएं, मैं नहीं चाहता लोग मेरी बॉडी को जलाएं। अगर लोगों को मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे खुशी होगी।” एक्टर के इस पोस्ट को पढ़कर यूजर्स अब उनपर ही उल्टा कमेंट कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

‘वो हर औरत के साथ सोया…’ एक्ट्रेस प्रीतिका का चैट हुआ वायरल, रोमांटिक क्लिप को देख भड़की

केआरके के ट्वीट पर लोगों ने दिए रिएक्शन (KRK Tweet)

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा,“प्लेन क्रैश क्यों? आपके साथ सफर करने वाले दूसरे यात्रियों का क्या होगा? उनके लिए ऐसी इच्छा क्यों? दूसरे ने लिखा-“इतनी असाधारण अंतिम इच्छा आपके दिमाग में आई कैसे?” तीसरे ने लिखा, “मौत इस दुनिया का आखिरी सच है। जो भी दुनिया में आया है, उसे वापस जाना ही है। इसलिए मैं वास्तव में समझ नहीं पा रहा हूं कि कुछ लोग मौत से इतना क्यों डरते हैं।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / प्लेन क्रैश में मरना चाहता है ये फेमस एक्टर, जताई इच्छा, बोले- मेरी बॉडी ना मिले तो मुझे…

ट्रेंडिंग वीडियो