scriptअमिताभ बच्चन की सुपरहिट मूवी Baghban का ये एक्टर लेने जा रहा है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी!  | Baghban Fame Actor Aman Verma vandana lalwani divorce news | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट मूवी Baghban का ये एक्टर लेने जा रहा है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी! 

Baghban Fame Actor: अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके एक एक्टर का तलाक होने जा रहा है। इससे उनके फैंस दुखी हैं। इस एक्टर ने अमिताभ के साथ फिल्म बागबां में काम किया था।

मुंबईFeb 26, 2025 / 02:49 pm

Jaiprakash Gupta

Baghban Fame Actor Aman Verma vandana lalwani divorce news

Baghban Movie

Baghban Fame Actor: बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके एक एक्टर का तलाक होने जा रहा है। इस एक्टर ने अमिताभ के साथ फिल्म बागबान में काम किया था। इस खबर के आने से उनके फैन मायूस हो गए। वो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

अमन वर्मा और वंदना लालवानी

खबर आई है कि बॉलीवुड और टीवी एक्टर अमन वर्मा की पर्सनल लाइफ में बड़ा संकट आ गया है। कहा जा रहा है कि, उनकी पत्नी वंदना लालवानी के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है और अब शादी के 9 साल बाद दोनों का तलाक होने जा रहा है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई दोनों अलग हो रहे हैं?
यह भी पढ़ें

61 साल के Govinda लेंगे तलाक? पत्नी से अलग होने पूछा सवाल तो एक्टर बोले- मैं तो…

क्या है तलाक की वजह?

एक रिपोर्ट के अनुसार, अमन वर्मा और वंदना लालवानी ने दिसंबर 2016 में शादी की थी। लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच मतभेद बढ़ गए और रिश्ते को बचाने की कोशिशें भी नाकाम रहीं। कपल ने रिश्ते को सुधारने की कई कोशिशें कीं लेकिन कोई हल नहीं निकला।
मतभेद इतने गहरे हो गए कि अब तलाक तक की नौबत आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वंदना ने तलाक की अर्जी देने का फैसला किया। दोनों फैमिली शुरू करना चाहते थे, लेकिन आपसी झगड़ों के कारण ऐसा नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें

तलाक के 3 साल बाद Samantha Ruth Prabhu ने पहले प्यार के बारे में की बात, बोलीं- मेरी लव लाइफ…

Aman Verma Divorce
अमन वर्मा की शादी
वहीं इस मामले पर अमन वर्मा ने कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वकील के जरिए सही समय पर बात करेंगे। वंदना ने भी इस मामले में चुप्पी बनाए रखी है।अब देखना होगा कि क्या ये रिश्ता सच में खत्म हो रहा है या कोई और मोड़ लेगा।

अमन वर्मा और वंदना लालवानी की लव स्टोरी

अमन वर्मा और वंदना लालवानी पहली बार 2014 में मिले थे। दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘हम ने ली है- शपथ’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद 2015 में सगाई और 2016 में शादी हुई। लेकिन अब शादी के 9 साल बाद तलाक की खबरें सामने आ रही हैं।
फिलहाल, तलाक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन अगर दोनों के बीच सुलह नहीं होती, तो यह रिश्ता अलगाव की ओर बढ़ सकता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन की सुपरहिट मूवी Baghban का ये एक्टर लेने जा रहा है तलाक, कोर्ट में डाली अर्जी! 

ट्रेंडिंग वीडियो