Amitabh Bachchan ने X पर पूछा सवाल? यूजर्स ने दिए अटपटे जवाब, बोले- रेखा जी के साथ सेल्फी डालिए…
Amitabh Bachchan Tweet: अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पर एक सवाल पूछा है जिसको सुनकर यूजर्स का कहना है कि रेखा के साथ फोटो शेयर करों और जया जी को अनफॉलो कर दो।
Amitabh Bachchan News: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका नाम फिर से रेखा के साथ जोड़ा जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स यानी ट्विटर पर रात को एक सवाल पूछा, जिसके जवाब में यूजर्स अलग-अलग कमेंट करने लगे। किसी ने कहा पेट्रोल के रेट पूछो तो किसी ने कहा रेखा जी को फॉलो करना शुरू कर दो। अमिताभ बच्चन का ट्वीट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। आइये जानते हैं आखिर क्या है वो ट्वीट और लोग क्यों इसे रेखा और जया बच्चन से जोड़ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने यूजर्स से पूछा एक्स पर सवाल (Amitabh Bachchan Tweet)
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए हमेशा रात में समय निकाल कर अपनी पूरी दिनचर्या और अपने दिल की बातें करते नजर आते हैं। इस बार फिर भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अमिताभ बच्चन ने करीब 12 बजे एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने यूजर्स से अपने फॉलोअर्स को बढ़ाने का तरीका पूछा। बिग बी ने ट्वीट में लिखा, “बड़ी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ये 49M फॉलोअर्स का नंबर बढ़ ही नहीं रहा है। कोई उपाय हो तो बताइए!!!” इसी पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट की लाइन लगा दी। हर कोई अपने-अपने तरीके बताने लगा।
अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर आए रेखा और जया से जुड़े जवाब (Amitabh Bachchan Post)
अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, “सर एक बार पेट्रोल का दाम पूछकर देखो, मैं गारंटी लेता हूं कि 50M होने में मात्र एक दिन लगेगा।” दूसरे ने लिखा, “सर आपसे रिक्वेस्ट है कि जया बच्चन को अनफॉलो कर दीजिए। कृपा वहीं रुकी हुई है।” तीसरे ने लिखा, “एक बार जगजाहिर कर जो कि जो आपके घर में राज्यसभा सांसद हैं उससे पूरा देश ही नहीं आप भी परेशान हो।” चौथे ने लिखा, “रेखा जी से विवाह कर लीजिए।” पांचवे ने लिखा, “रेखा जी के साथ सेल्फी डाल कर देखिए।” एक अन्य ने लिखा, “रेखा जी के साथ सेल्फी शेयर कर दीजिए।”