सिर्फ इन लोगों को मिलेगा मौका
एक वर्षीय
बीएड में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए शर्त ये रहेगी कि विद्यार्थी को नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स करना होगा। वही 3 साल की ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों के लिए बीएड कोर्स 2 साल का ही रहेगा। इसका फायदा उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जो शिक्षण के क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं।
One Year B.Ed Course: 10 साल बदलाव
टीचर एजुकेशन पॉलिसी में यह बदलाव सत्र 2026-27 से लागू होगा। बीएड 2015 तक ग्रेजुएशन के बाद एक साल की होती थी, लेकिन एनसीटीई ने इसे बढ़ाकर दो साल का कर दिया था। कोर्स की अवधि बढ़ने के बाद से हर साल एडमिशन की संया में कमी आ रही थी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू होने के बाद से बीएड की अवधि दोबारा कम करने पर विचार किया जा रहा था।
क्या है चार वर्षीय कोर्स?
ITEP का फुलफॉर्म है इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम। यह टीचर ट्रेनिंग का चार वर्षीय कोर्स है, जिसे NCTE ने तैयार किया है। यह कोर्स, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत शुरू किया गया था। NCTE चेयरमैन के अनुसार, ये कोर्स मौजूदा समय में देश के 64 स्थानों में चलाया जा रहा है। इस कोर्स की मदद से छात्र अपनी पसंद के विषय में बीएड कर सकते हैं। यह कोर्स 4 वर्षीय ड्यूल डिग्री ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है।