यह उड़ान हैदराबाद से बिलासपुर के लिए सुबह 9.40 बजे टेकऑफ होकर बिलासपुर में 11.30 बजे पहुंची। 20 मिनट बाद यानी 11.55 से बिलासपुर से टेकऑफ कर कोलकाता 13.45 पर पहुंची। कोलकाता से 14.15 बजे उड़ान भरने के बाद 16.05 बजे बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर से 16.30 बजे उड़ान भरने के बाद 18.20 बजे हैदराबाद पहुंची।
बिलासपुर से कोलकाता जाने में सुविधा
बिलासपुर से कोलकाता के लिए
फ्लाइट पहले ही चल रही है। इसी फ्लाइट को हैदराबाद के लिए आगे बढ़ाया गया है। इससे हैदराबाद के साथ ही बिलासपुर के यात्रियों को कोलकाता के लिए कनेक्टिविटी फ्लाइट मिलेगी।
अभी इन 5 रूट में फ्लाइट
बिलासपुर से कोलकाता
बिलासपुर से दिल्ली
बिलासपुर से जबलपुर
बिलासपुर से प्रयागराज
बिलासपुर से अंबिकापुर
हैदराबाद के लिए 2999 रुपए किराया
एलायंस एयर कंपनी ने हैदराबाद से बिलासपुर का किराया 2999 रुपए तय किया है। इसी तरह बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए 3956 रुपए देने होंगे। हैदराबाद के लिए एलायंस एयर ने स्लॉट पहले ही बुक करा लिए हैं। वहीं, बिलासपुर से हैदराबाद जाने के लिए बुकिंग चल रही है।