scriptDamoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, केन्या-बगदाद के खातों की पासबुक मिली… | Damoh Fake Doctor: Fake cardiologist's passbook of Kenya-Baghdad accounts found | Patrika News
बिलासपुर

Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, केन्या-बगदाद के खातों की पासबुक मिली…

Damoh Fake Doctor: दमोह के मिशन अस्पताल में 7 मरीजों के मौत के आरोपी और 2006 में अपोलो में कार्यरत रहे फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र यादव को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

बिलासपुरApr 18, 2025 / 12:17 pm

Khyati Parihar

Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, केन्या-बगदाद के खातों की पासबुक मिली...
Damoh Fake Doctor: दमोह के मिशन अस्पताल में 7 मरीजों के मौत के आरोपी और 2006 में अपोलो में कार्यरत रहे फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र यादव को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। फर्जी डॉक्टर का नेटवर्क कितना बड़ा था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके ठिकाने से बगदाद और केन्या स्थित बैंक खातों की पासबुक मिली है, जिनमें नियमित अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के सबूत हैं।
भारत में भी आरोपी के कई खातों की जानकारी मिली है। वियतनाम, हॉन्गकॉन्ग जैसे देशों में उसके कई दोस्त भी हैं और जिनमें महिला मित्र भी शामिल हैं। मोबाइल पर मैसेज से पुष्टि हुई है। इतना ही नहीं, पासपोर्ट से ताइवान, नैरोबी, हॉन्गकॉन्ग, यूएई, यूके सहित कई देशों की यात्राओं के प्रमाण भी मिले हैं। इससे साफ हुआ कि आरोपी की गतिविधियां भारत तक ही सीमित नहीं थीं।
यह भी पढ़ें

Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! मकाओ में जब्त हैं फर्जी डॉ. नरेन्द्र की डिग्रियां, इलाज के दौरान पूर्व विस अध्यक्ष समेत 7 लोगों की हुई थी मौत

पत्नी और बेटी यूके में

पूछताछ के दौरान डॉ. नरेंद्र यादव ने पुलिस को बताया था, उसकी पत्नी दिव्या व बेटी वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम (यूके) में हैं और पत्नी मेडिकल फील्ड से जुड़ी है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने पत्नी से बात कराने की मांग की थी, जिसके बाद भोपाल से एक वकील दमोह पहुंचे। इधर, मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है, तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी पत्नी के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

Hindi News / Bilaspur / Damoh Fake Doctor: बड़ा खुलासा! फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क बेनकाब, केन्या-बगदाद के खातों की पासबुक मिली…

ट्रेंडिंग वीडियो