scriptCrime News: पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति का शव, बेटा बोला – मैं डर गया था तो… | Crime News: Husband and wife's dead bodies found at home | Patrika News
बिलासपुर

Crime News: पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति का शव, बेटा बोला – मैं डर गया था तो…

Crime News: बिलासपुर में महिला और उसके पति की लाश घर पर मिलने से सनसनी फैल गई। महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था। वहीं, पति की लाश कमरे में फंदे पर झूल रहा था।

बिलासपुरApr 09, 2025 / 12:27 pm

Khyati Parihar

Crime News: पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति का शव, बेटा बोला - मैं डर गया था तो...
Crime News: बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम उमरिया में रहने वाली महिला का खून से सनी लाश मिली है। जबकि उसके पति का शव घर के ही एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था। सूचना मिलते ही बेलगहना पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर पीएम कराया।

संबंधित खबरें

बेलगहना चौकी प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि ग्राम उमरिया में रहने वाले सुखसिंह बैगा 55 वर्ष रोज़ी मज़दूरी करते थे। उनका बेटा चुन्नी लाल बैगा पास के गांव में रहकर रोज़ी मज़दूरी करता है। घर पर सुखसिंह अपनी पत्नी कुंवरिया बाई 50 वर्ष और 11 साल के बेटे दिलेश के साथ रहते थे।
सोमवार की सुबह दिलेश घर आया तो उसकी मां की खून से लथपथ लाश बरामदे में पड़ी थी। अंदर कमरे में उसके पिता की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। उसने मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी। इधर सूचना पर पुलिस पहुंची।
यह भी पढ़ें

भिलाई में 2 युवकों ने मुर्गे की बलि चढ़ाकर फेंका टोना-टोटका का सामान, तो दूसरे घर के दरवाजे में लगाई आग, दहशत

मां की पिटाई देख बेटा भाग गया मामा के यहां

पूछताछ में दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया बाई से रुपए मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया बाई की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया। वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों ने ध्यान नहीं दिया। इधर दिलेश अपने मामा के घर पर ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई।
दिलेश सोमवार की सुबह उठने के बाद जब घर पहुंचा तो मां की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। कमरे में पिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह दौड़कर बाहर निकला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। गांव के लोगों ने घटना की जाकारी बेलगहना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Hindi News / Bilaspur / Crime News: पत्नी की खून से लथपथ मिली लाश, दूसरे कमरे में फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति का शव, बेटा बोला – मैं डर गया था तो…

ट्रेंडिंग वीडियो