scriptCG News: 50 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई से मचा हड़कंप | CG News: Revenue inspector arrested while taking 50 thousand bribe | Patrika News
बिलासपुर

CG News: 50 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई से मचा हड़कंप

Bilaspur News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक (आरआई) को रंगे हाथ पकड़ा है।

बिलासपुरApr 16, 2025 / 08:52 am

Khyati Parihar

CG News: 50 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई से मचा हड़कंप
CG News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक (आरआई) को रंगे हाथ पकड़ा है। इस कार्रवाई में रिश्वत की मांग करने वाला दूसरा राजस्व निरीक्षक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
शिकायतकर्ता ग्राम आंदुल जीपीएम निवासी रंजीत सिंह राठौर ने एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके पिता के नाम पर 2 एकड़ कृषि जमीन है जिसके सीमांकन का तहसीलदार गौरेला से आदेश हो चुका था। मगर इसके एवज में राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज और संतोष कुमार चन्द्रसेन 50,000 रुपए घूस मांग रहे थे।
शिकायतकर्ता ने रिश्वत देने की बजाय इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। एसीबी ने सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई। एसीबी टीम ने गौरेला तहसील पहुंच कर पीड़ित को रिश्वत की रकम देने के लिए घनश्याम भारद्वाज के पास भेजा।
यह भी पढ़ें

Crime News: रायपुर में चाकूबाजी! रेलवे स्टेशन में बदमाश ने युवक को चाकू से गोदा, देखें VIDEO

50 हजार नोट अपने हाथ में ली…

लेकिन घनश्याम ने रिश्वत की रकम खुद लेने की बजाय उसके सहयोगी आरआई संतोष कुमार चंद्रसेन को देने को कहा। रंजीत के फोन करने पर संतोष तत्काल वहां पहुंच गया और अपनी गाड़ी में बैठकर रंजीत से रिश्वत की रकम 50,000 के नोट अपने हाथ में ली। तभी मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने उसे पकड़ लिया। इस बीच मौका पाकर राजस्व निरीक्षक घनश्याम भारद्वाज मौके से फरार हो गया है।

Hindi News / Bilaspur / CG News: 50 हजार रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, ACB की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा, कार्रवाई से मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो