GGU में 155 हिंदू छात्रों को क्यों पढ़वाई नमाज.. आज लिए जाएंगे बयान, हटाए गए 12 अधिकारी
Bilaspur Namaz: जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बुधवार को एबीवीपी और हिंदूवादी संगठनों ने विवि परिसर में प्रदर्शन किया। इधर विवि प्रबंधन ने एनएसएस के सभी 12 यूनिट प्रभारियों को पद से हटा दिया है
Bilaspur Namaz: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कैम्प के दौरान ईद के दिन जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में बुधवार को एबीवीपी और हिंदूवादी संगठनों ने विवि परिसर में प्रदर्शन किया। इधर विवि प्रबंधन ने एनएसएस के सभी 12 यूनिट प्रभारियों को पद से हटा दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बसंत कुमार और कोऑर्डिनेटर दिलीप झा को पद से हटा दिया है।
इधर, बुधवार को इसी मुद्दे को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए। वाइस चांसलर को हटाने की मांग की गई। इस दौरान पुलिस से हल्की झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ अधिकारी और प्रोफेसर्स विवि को जेएनयू बनाने की साजिश कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक और तेज किया जाएगा।
अगले दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी
विवि के पीआरओ सत्येशु भट्ट ने बताया कि मामले में फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन किया गया है। अगले दो दिन में यह कमेटी कुलपति को रिपोर्ट सौंप देगी। गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
विवि में एनएसएस इकाई की ओर से कोटा ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र शिवतराई में 26 मार्च से 1 अप्रैल तक कैंप लगा था। कैंप में 159 छात्र थे, जिसमें 4 मुस्लिम थे। आरोप है कि ईद के दिन कैंप के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. बसंत कुमार ने सभी छात्रों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया। इस दौरान जो छात्र इसका विरोध कर रहे थे, उन्हें डराया और मोबाइल जमा कर प्रमाण पत्र न देने की चेतावनी दी गई।
Hindi News / Bilaspur / GGU में 155 हिंदू छात्रों को क्यों पढ़वाई नमाज.. आज लिए जाएंगे बयान, हटाए गए 12 अधिकारी