scriptछत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, अपने देश से नाबालिग लड़की को किडनैप कर लाया, फिर… कर दिया ये कांड | Bangladeshi lover couple hiding in Bilaspur arrested | Patrika News
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, अपने देश से नाबालिग लड़की को किडनैप कर लाया, फिर… कर दिया ये कांड

CG News: बांग्लादेश से भागकर भारत आया एक प्रेमी जोड़ा बिलासपुर में छिपा हुआ था। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस जोड़े को पकड़ा है। वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था।

बिलासपुरMar 18, 2025 / 12:27 pm

Khyati Parihar

छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, अपने देश से नाबालिग लड़की को किडनैप कर लाया, फिर… कर दिया ये कांड
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी एक नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़ा है। ये दोनों बांग्लादेश से भागकर भारत आए थे और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 7 महीनें से छिपे हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिलासपुर दौरे के पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है। पुलिस ने युवक पर शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द में किराए के मकान में रह रहा था और टेंट हाउस में काम कर रहा था। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। एनजीओ से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नहरपारा, देवरीखुर्द में दबिश दी और 20 वर्षीय हृदोय कुमार शर्मा को गिरतार कर लिया।
सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि बांग्लादेश में नाबालिग के अपहरण की शिकायत दर्ज थी। वहां कार्यरत एनजीओ ने नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म से संपर्क कर युवक की जानकारी साझा की। इसके बाद एनजीओ के सदस्य रविवार को बिलासपुर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। बता दें कि वह बांग्लादेश से ही एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर बिलासपुर ले आया था। यहां उससे विवाह कर साथ में रखा था।
यह भी पढ़ें

CG Rape Case: 12वीं की छात्रा का अपहरण… फिर 6 लोगों ने मिलकर किया रेप, ओडिशा ले जाकर वारदात को दिया अंजाम

बिना दस्तावेज मकान और मोबाइल सिम भी

बांग्लादेश से भागकर आरोपी पश्चिम बंगाल पहुंचा। वहां परिचित की मदद से बिलासपुर आया। देवरीखुर्द में पहले से रह रहे बंगालियों के बीच उसे झोपड़ी किराए पर मिल गई और काम भी । परिचित के नाम पर मोबाइल सिम लेकर परिवार से संपर्क में था। उसका परिवार बांग्लादेश में रह रहा है।

Hindi News / Bilaspur / छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, अपने देश से नाबालिग लड़की को किडनैप कर लाया, फिर… कर दिया ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो