scriptTrain Cancelled: राजस्थान में यहां 6 ट्रेन रद्द, इन 18 ट्रेनों का रूट बदला, सफर से पहले पढ़ें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल | Rail traffic affected due to doubling work on Bikaner-Sadupur railway line | Patrika News
बीकानेर

Train Cancelled: राजस्थान में यहां 6 ट्रेन रद्द, इन 18 ट्रेनों का रूट बदला, सफर से पहले पढ़ें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

Indian Railways: बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।

बीकानेरFeb 26, 2025 / 01:14 pm

Anil Prajapat

train05
Indian Railways: बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित मोलीसर-चूरू स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के चलते 6 ट्रेन शुरुआती स्टेशन से रद्द रहेंगी। वहीं, 4 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी और 18 ट्रेन बदले रूट से चलेंगी। इसके अलावा 3 ट्रेनों को री-शेड्यूल किया गया है।

प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेंगी ये ट्रेन

1. गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार 18 अप्रैल से 28 मई तक।
2. गाड़ी संख्या 14892 हिसार-जोधपुर 19 अप्रैल से 29 मई तक।
3. गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाडी 10 से 28 मई तक।
4. गाड़ी संख्या 14824 रेवाडी-जोधपुर 11 से 29 मई तक।
5. गाड़ी संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार 8, 12, 15, 19, 22 व 26 मई को।
6. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस 10, 14, 17, 21, 24 व 28 मई को।

ये ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द

1. गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाडी 19 अप्रैल से 9 मई तक लोहारू-रेवाडी के बीच आंशिक रद्द।
2. गाड़ी संख्या 22915 बान्द्रा टर्मिनस-हिसार 12, 19 व 26 मई को रतनगढ-हिसार के बीच आंशिक रद्द।
3. गाड़ी संख्या 22916 हिसार-बान्द्रा टर्मिनस 13, 20 व 27 मई को हिसार-रतनगढ़ के बीच आंशिक रद्द।
4. गाड़ी संख्या 22476 कोयम्बटूर-हिसार 24 मई को बीकानेर-हिसार के बीच आंशिक रद्द।

    इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

    1. गाड़ी संख्या 20404 लालगढ़-प्रयागराज 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 व 26 मई को बीकानेर-मेड़ता बाईपास-फुलेरा व जयपुर होते हुए चलेगी।
    2. गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-लालगढ़ 18, 21, 23 व 25 मई को जयपुर-फुलेरा-मेडता बाईपास-बीकानेर होते हुए चलेगी।
    3. गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27 व 28 मई को बीकानेर-मेडता बाईपास-फुलेरा-जयपुर होते हुए चलेगी।
    4. गाड़ी संख्या 12403 प्रयागराज-लालगढ़ 19, 20, 22, 24 व 26 मई को जयपुर-फुलेरा-मेडता बाईपास-बीकानेर होते हुए चलेगी।
    5. गाड़ी संख्या 19027 बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी 10, 17 व 24 मई को डेगाना-फुलेरा-रेवाडी-हिसार होते हुए चलेगी।
    6. गाड़ी संख्या 19028 जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस 12, 19 व 26 मई को हिसार-रेवाडी-फुलेरा-डेगाना होते हुए चलेगी।
    7. गाड़ी संख्या 15623 भगत की कोठी-कामाख्या 20 व 27 मई को डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होते हुए चलेगी।
    8. गाड़ी संख्या 15624 कामाख्या-भगत की कोठी 16 व 23 मई को रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होते हुए चलेगी।
    9. गाड़ी संख्या 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 22 से 28 मई तक रेवाडी-रींगस-फुलेरा-डेगाना होते हुए चलेगी।
    10. गाड़ी संख्या 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय 22 से 28 मई तक डेगाना-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होते हुए चलेगी।
    11. गाड़ी संख्या 12259 सियालदाह-बीकानेर 21, 22, 25 व 26 मई को रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता बाईपास होते हुए चलेगी।
    12. गाड़ी संख्या 12260 बीकानेर-सियालदाह 22, 23, 26 व 27 मई को मेडता बाईपास-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होते हुए चलेगी।
    13. गाड़ी संख्या 07053 काचीगुडा-बीकानेर 10, 17 व 24 मई को जयपुर-मेडता बाईपास होते हुए चलेगी।
    14. गाड़ी संख्या 07054 बीकानेर-काचीगुडा 13, 20 व 27 मई को मेडता बाईपास-जयपुर होते हुए चलेगी।
    15. गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईनगर शिर्डी 24 मई को मेडता बाईपास-जयपुर होते हुए चलेगी।
    16. गाड़ी संख्या 04716 साईनगर शिर्डी-बीकानेर 25 मई को जयपुर-मेडता बाईपास होते हुए चलेगी।
    17. गाड़ी संख्या 12371 हावडा-बीकानेर 19 व 26 मई को रेवाडी-रींगस-फुलेरा-मेडता बाईपास होते हुए चलेगी।
    18. गाड़ी संख्या 12372 बीकानेर-हावडा 24 अप्रैल, 1, 8, 15 व 22 मई को मेडता बाईपास-फुलेरा-रींगस-रेवाडी होते हुए चलेगी।
    यह भी पढ़ें

    राजस्थान के 111 नगरीय निकायों को लेकर सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानें क्या

    ये ट्रेनें रहेगी रीशेड्यूल

    दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनों को रीशड्यूल भी किया गया है। इनमे लालगढ़-प्रयागराज रेलसेवा 19, 21, 24, 26, 28 अप्रेल, 1, 3, 5, 8, 29, 31 मई, 2, 5 व 7 जून को (14 ट्रिप) लालगढ़ से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। बीकानेर-चूरू रेलसेवा 27 अप्रेल से 28 मई तक (32 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा 24 व 28 मई (2 ट्रिप) बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 05 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

    Hindi News / Bikaner / Train Cancelled: राजस्थान में यहां 6 ट्रेन रद्द, इन 18 ट्रेनों का रूट बदला, सफर से पहले पढ़ें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

    ट्रेंडिंग वीडियो