scriptIMD का 3 जिलों में आया RED ALERT, जानें अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम | Meteorological Department Issued RED ALERT In Barmer Weather News Of Jaisalmer Next 72 Hours Weather Forecast | Patrika News
बीकानेर

IMD का 3 जिलों में आया RED ALERT, जानें अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Weather News: मौसम केन्द्र ने बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया। राज्य में 10 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

बीकानेरApr 16, 2025 / 08:25 am

Akshita Deora

IMD Red Alert: प्रदेश में दक्षिणी हिस्से को छोड़कर शेष पूरे राजस्थान में हीटवेव का असर शुरू हुआ है। अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में स्थानीय आद्रता से बादल बनने के कारण बारिश हुई। उदयपुर के नयागांव उपखंड क्षेत्र में 15 मिनट मूसलाधार बारिश का दौर चला। क्षेत्र की ग्राम पंचायत छाणी, चित्तौड़ा, थाणा, असारीवाड़ा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। तेज हवाओं के चलते कई जगह पेड़ व बिजली के पोल गिरने से नुकसान हुआ। शेष शहरों में हीटवेव का असर दिखा।
प्रदेश में सबसे अधिक दिन का तापमान बाड़मेर में 45.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। दोनों ही जगह मौसम केन्द्र ने बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया। राज्य में 10 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी ओर रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखी गई। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बीकानेर में 28.6 डिग्री दर्ज किया गया।
रात के तापमान में छह डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई। मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 अप्रेल तक अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने व अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल आशंका है।
पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 18 अप्रेल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की आशंका है।

यह भी पढ़ें

Weather Alert: उदयपुर में तेज बारिश, जानिए राजस्थान में कब आएगा पश्चिमी विक्षोभ

Hindi News / Bikaner / IMD का 3 जिलों में आया RED ALERT, जानें अगले 72 घंटे कैसा रहेगा मौसम

ट्रेंडिंग वीडियो