scriptफागणिया फुटबॉल में खेल मैदान में उतरे देव-भूत और नेता-अभिनेता | Patrika News
बीकानेर

फागणिया फुटबॉल में खेल मैदान में उतरे देव-भूत और नेता-अभिनेता

फागणिया फुटबॉल में भूत पिशाच बटोरी…नेता-अभिनेता बन स्वांगधारी खेलें मैदान में होरी

बीकानेरMar 10, 2025 / 03:10 pm

नौशाद अली

Fagania football to be organized during Holi festival
1/5
बीकानेर में होली के माहौल में आयाजित होने वाला फागणिया फुटबॉल अपने आप में अनोखा है। इसमें स्वांग रूप धरे पुरुष कलाकार देव-दूत, भूत-पिशाच के अलावा नामचीन राजनीति और अभिनेताओं के वेश धारण कर फुटबॉल खेलते दिखे। बीकानेर के धरणीधर खेल मैदान में रविवार को फागणिया फुटबॉल का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान कलाकार जब मैदान पर उतरे, तो सभी के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। कलाकारों ने इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी, महादेव, शिवाजी, ममता बनर्जी, प्रेमानंद महाराज, आलिया भट्ट सहित अनेक चर्चित लोगों के स्वरूप नजर आए। करीब एक घंटे चले मैच में देवता और भूत भी महिलाओं की टीम को पराजित नहीं कर पाए। फोटो नौशाद अली
Fagania football to be organized during Holi festival
2/5
बीकानेर में होली के माहौल में आयाजित होने वाला फागणिया फुटबॉल अपने आप में अनोखा है।यहां तक कि शिवाजी और प्रेमानंद महाराज भी फुटबॉल खेलते हुए एक-दूसरे को चमका देने की कोशिश कर रहे थे। यही नहीं, सपना चौधरी, करिश्मा कपूर और जैकलिन फर्नांडीज दर्शक बने मुस्करा भी रहे थे। तांत्रिक बाबा, भूत पिशाच, नेता-अभिनेता सभी फुटबॉल छीनने की कोशिश कर रहे थे फोटो नौशाद अली
Fagania football to be organized during Holi festival
3/5
बीकानेर का धरणीधर खेल मैदान पर आज जो भी पहुंचा, मुस्कुराए बिना नहीं रह सका। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां का सीन ही कुछ ऐसा था। सरसरे तौर पर देखने पर वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी नजर आ रहे थे। वसुंधरा राजे भी। फोटो नौशाद अली
Fagania football to be organized during Holi festival
4/5
फागणिया फुटबॉल-
देवता-भूत उतरे मैदान में, महिलाओं ने पुरुषों को दी पटकनी
बीकानेर में होली के अवसर पर आयाजित होने वाले कार्यक्रमों में फागणिया फुटबॉल प्रमुख है। इसमें स्वांग रूप धरे कलाकार विचित्र रूप धारण कर फुटबॉल खेलते है। रविवार को धरणीधर खेल मैदान पर हुए फागणिया फुटबॉल में पुरुषों और महिलाओं की टीम में मुकाबला हुआ। पुरुषों की टीम में देवता, भूत, राजनेता, अभिनेताओं के रूप धारण कर मैदान में उतरे। वहीं महिलाओं की टीम में फिल्मी अभिनेत्रियों, राजनीति से जुड़ी प्रमुख शख्सियतें मैदान पर उतरी। वहीं कलाकारों ने नरेन्द्र मोदी, महादेव, शिवाजी, ममता बनर्जी, प्रेमानंद महाराज, संत, महात्मा, आलिया भट्ट, मोनालिसा सहित अनेक चर्चित लोगों के स्वरूप धारण किए। करीब एक घंटे चले मैच में देवता और भूत भी महिलाओं की टीम को पराजित नहीं कर पाए। फागणिया फुटबॉल को देखने बड़ी संख्या में शहरवासी जुटे। फोटो नौशाद अली।
Fagania football to be organized during Holi festival
5/5
फाग​णिया फुटबॉल बीकानेर में होली के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में प्रमुख है। बच्चों से बुजुर्ग तक वि​भिन्न प्रकार के रुप धारण कर इस फुटबॉल मैच में शामिल होते है। रविवार को धरणीधर खेल मैदान पर फाग​णिया फुटबॉल हुआ। स्वांग बने कलाकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू स्वामी प्रेमानंद वसुंधरा सहित कई हस्तियों ने लिया भाग तो वही शिवाजी महाराज ने भी दिखाये अपने जौहर,भगवान शिव और बाबा रामदेव सहित फिल्मी अ​भिनेत्रियों, देवी-देवता, भूत, राक्षस आदि के स्वरुप धारण कर इसमें शामिल हुए। रैफ्री ने मैच का संचालन किया। स्वांग बने पुरुष व महिला पात्रों की टीमों के मध्य मैच हुआ। पुरुष कलाकारों की टीम में देवता व भूत एक साथ खेलते नजर आए। मैच के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी उप​िस्थत रहे। होलाष्टक में हर साल फाग​णिया फुटबॉल मैच का आयोजन होता है। फोटो नौशाद अली

Hindi News / Photo Gallery / Bikaner / फागणिया फुटबॉल में खेल मैदान में उतरे देव-भूत और नेता-अभिनेता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.