Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 2 बाइक पर सवार चार की मौत हो गई है। घटना नाल पुलिस थाना क्षेत्र की है। दरअसल यहां तेज रफ्तार कार ने दो बाइकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी थी।
इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। नाल थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि हादसा देर रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि चारों युवक टेंट का काम करते हैं और देर रात काम से घर लौट रहे थे।
यह वीडियो भी देखें
चालक मौके से फरार
उन्होंने बताया की घटना की सूचना पर एंबुलेंस को बुलाया। इसके बाद तीन मृतक युवकों और गंभीर रूप से घायल अन्य युवक को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर रूप से घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं टक्कर के बाद दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस कार चालक को तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों बाइक और कार को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम करने के बाद चारों शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।