नशा सामाजिक बुराई होने के साथ लोगों को अपराधी भी बना रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन की ओर से नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई तथा आमजन को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है, लेकिन फिर भी वारदातें लगातार बढ़ रही है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी शराब के नशे में हुए अपराधों के आंकड़े चौंकाने वाले है। क्षेत्र में हाल ही में हुई हत्या की वारदातों की बात की जाए, तो पुलिस अनुसंधान में यह तथ्य सामने आए कि मामूली कहासुनी के बाद शराब के नशे में रिश्तों का खून कर दिया गया। इन दिनों थाना क्षेत्र में हुई अधिकतर हत्या की वारदातें शराब के नशे में की गई है। शराब के नशे में भाई ने भाई की, पति ने पत्नी की और दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें
युवती ने प्रेमी को मिलने बुलाया, प्रेमजाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध; फिर अश्लील वीडियो भेजकर युवक को धमकाया, मांगे 30 लाख
अधिकतर ब्लाइंड मर्डर
हैरानी वाली तो यह है कि इनमें अधिकतर ब्लाइंट मर्डर थे, लेकिन पुलिस ने शीघ्रता से मामलों का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी प्रकरणों के अनुसंधान में एसएचओ रीडर लेखराम की सक्रिय भूमिका रही।उजड़े परिवार, बच्चे अनाथ
यह महज एक आंकड़ा नहीं, बल्कि समाज को सोचने के लिए मजबूर भी कर रहा है। इन घटनाओं के बाद पीड़ितों के परिवार उजड़ गए और कई मासूम बच्चे अनाथ हो गए। किसी ने बच्चे के सिर से पिता तो किसी के सिर से मां का साया उठ गया। किसी घर का मुखिया चला गया।आमजन को कर रहे जागरूक
नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है और सीएलजी बैठक के दौरान भी आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर किसी भी प्रकार के नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की जाती है। निकेत पारीक, सीओ, श्रीडूंगरगढ़।
यह भी पढ़ें
Jaipur: 7 को शादी 22 को 36 लाख कैश, बलेनो कार, लाखों के जेवर लेकर दुल्हन गायब, दहेज का केस लगाया, दूल्हे ने ऐसा सबक सिखाया कि बुरी फंसी…
आमजन भी करें पुलिस का सहयोग हाल ही में अफीम, डोडा-पोस्त आदि मादक पदार्थों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है। नशे के खिलाफ मुहिम में आमजन भी पुलिस का सहयोग करे और नशा बिक्री की सूचना दे, तो कार्रवाई करेंगे। जितेंद्र स्वामी, एसएचओ, श्रीडूंगरगढ़।
यह भी पढ़ें