scriptCG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित… | CG Suspended News: collector suspended 4 employees engaged in election work | Patrika News
बीजापुर

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित…

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों को कलेक्टर ने सख्ती से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त कर्मचारी कार्य कर रहे थे।

बीजापुरFeb 26, 2025 / 01:08 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित...
CG Suspended News: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। यह कर्मचारी नागेन्द्र साहू (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला पोनोडवाया), दयालू राम तारम (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला बेचरम), शिवलाल भूआर्य (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला उतला) और भीमसन कुड़ियम (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला पेदापाल) थे, जिन्हें मतदान दलों को सामग्री वितरण और निर्वाचन पश्चात सामग्री प्राप्त करने हेतु उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया था।
यह भी पढ़ें

CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! इस मामले में तत्काल प्रभाव से पटवारी को किया सस्पेंड, जानें मामला…

CG Suspended News: उक्त कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान शराब पीकर नशे की हालत में पाया गया, जो निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही थी। इस पर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से इन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और उन्हें दतर जिला शिक्षा अधिकारी, बीजापुर में मुख्यालय निर्धारित किया। इस महत्वपूर्ण कार्य का लेकर भी शासकीय कर्मी लापरवाही का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन पर ऐसी कार्रवाई लाजमी है।

Hindi News / Bijapur / CG Suspended News: निर्वाचन कार्य में बड़ी लापरवाही! कलेक्टर ने 4 कर्मचारियों को किया निलंबित…

ट्रेंडिंग वीडियो