script7 दिन में 10 लाख लीटर पानी पी रहे रातापानी टाइगर रिजर्व के जानवर | Wild animal drinks 10 lakh liters of water in 7 days do you know its name | Patrika News
भोपाल

7 दिन में 10 लाख लीटर पानी पी रहे रातापानी टाइगर रिजर्व के जानवर

MP News: तेज गर्मी के चलते वन्यप्राणियों की प्यास बुझाने नए सौंसर तैयार किए जा रहे हैं, क्या आप जानते हैं जंगल में रहने वाला कौन सा जानवर है जो सात दिन में 10 लाख लीटर पानी पी जाता है, क्या आप जानते हैं इसका नाम… अगर नहीं तो ध्यान से पढ़ लें ये खबर…

भोपालMar 29, 2025 / 04:21 pm

Sanjana Kumar

Ratapani tiger Reserve

Ratapani tiger Reserve

MP News: तेज गर्मी के चलते वन्यप्राणियों की प्यास बुझाने नए सौंसर तैयार हो रहे हैं। रातापानी टाइगर रिजर्व (Ratapani Tiger Reserve) में ये बनाए जा रहे हैं। इन इलाकों में टाइगर एक हफ्ते में 10 लाख लीटर से ज्यादा पी जा रहे हैं। वन विभाग टैंकरों से पानी सप्लाई कर रहा है। शावकों के साथ दो मादा बाघ हैं जिसके चलते इंतजाम हुए। राजधानी के आसपास पच्चीस टाइगर हैं। रातापानी में टाइगर रिजर्व में इनकी संख्या 70 है। बढ़ती गर्मी के साथ जंगल में पानी के स्रोत सूख रहे हैं।

541 वर्ग किलोमीटर में जंगल, पुरानी लाइनों में हो रहा सुधार

भोपाल का वन क्षेत्र करीब 541 वर्ग किलोमीटर में हैं। इसमें 27 टाइगर हैं। इनमें दो मादा टाइगर छह शावकों के साथ हैं। वर्तमान में 20 सौंसर जंगल में हैं। इनमें पानी के लिए ट्यूबवैल हैं। वन अधिकारियों के मुताबिक कुछ कच्चे सौंसर और बनाए जाने हैं।

समरधा और कलियासोत केे पास मूवमेंट

टाइगर (Tiger) का मूवमेंट समरधा और कलियासोत में है। यहां दो बाघिन सात शावकों के साथ है। पानी की कमी हुई तो ये जंगल से बाहर भी आ सकती हैं। इसे देखते हुए इंतजाम अभी से शुरू हो गए। वन अधिकारी लोक प्रिय भारती के मुताबिक सौंसरों की सफाई हुई।

Hindi News / Bhopal / 7 दिन में 10 लाख लीटर पानी पी रहे रातापानी टाइगर रिजर्व के जानवर

ट्रेंडिंग वीडियो