मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार, मार्च के पहले हफ्ते में मध्य प्रदेश के पश्चिम-उत्तरी हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से ऐसी स्थिति बनी है। दो मार्च से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एमपी के बड़े इलाके में सक्रीय हो रहा है। फिलहाल प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर है। मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश के किन-किन हिस्सों में बारिश के आसार हैं, इसका स्पष्ट आकलन आज देर शाम के साथ साथ कल जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अब रील बनाओ और 2 लाख का इनाम पाओ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 2425 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य तय
आपको बता दें कि, प्रदेश में गर्मी के मौसम ने दस्तक देनी शुरु कर दी है। इस बीच बारिश का अलर्ट होने से कुछ दिन और तापमान स्थिर रहने का अनुमान है। इधर, प्रदेश में गेहूं की फसल तैयार है। किसान 1 मार्च से समर्थक मूल्य पर होने जा रही गेहूं खरीदी केंद्रों पर अपनी उपज लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस साल प्रदेश सरकार ने 80 लाख टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है केंद्र सरकार ने 2425 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।