scriptहनी सिंह के गाने पर मोनालिसा ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो | Viral girl Monalisa tremendous dance on Honey Singh song, see video | Patrika News
भोपाल

हनी सिंह के गाने पर मोनालिसा ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

Monalisa Viral Dance Video : वायरल गर्ल ने मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह के गाने ”मूड नहीं है’ पर जमकर डांस किया। इसका वीडियो खुद मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

भोपालMar 02, 2025 / 03:24 pm

Avantika Pandey

Monalisa Viral Dance Video

Monalisa Viral Dance Video

Monalisa Viral Dance Video : महाकुंभ में वायरल हुई एमपी की मोनालिसा(Monalisa) अपने आने वाले फिल्म की तैयारियों में लगी हुई है। शूटिंग शुरू होने से पहले मोनालिसा को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पीरियड के दौरान मोनालिसा को अक्सर किसी न किसी इवेंट में स्पॉट किया जाता है। अभी हाल ही में फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ मोनालिसा नेपाल के मौलापुर में मधानी महोत्सव में पहुंची थी। इस दौरान वायरल गर्ल को स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिला। मोनालिसा यो यो हनी सिंह(Honey Singh) के मशहूर गाने ‘मूड नहीं है’ पर थीरकती नजर आई। आप भी देखें हनी सिंह के गाने पर थिरकती वायरल गर्ल मोनालिसा का जबरदस्त डांस वीडियो(Monalisa Viral Dance Video)…।

मोनालिसा ने लिखा- ‘मेरी डांस वाली वीडियो’

नेपाल के मौलापुर में महाशिवरात्रि पर आयोजित मधानी महोत्सव में मोनालिसा अपने परीवार और फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ पहुंची थी। विदेशी धरती पर मोनालिसा को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें स्टेज पर डांस करने का भी मौका मिला। वायरल गर्ल ने मशहूर सिंगर यो यो हनी सिंह(Honey Singh) के गाने ”मूड नहीं है’ पर जमकर डांस किया। इसका वीडियो खुद मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरी डांस वाली वीडियो’।

सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें कि एक बार फिर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा(Monalisa Viral Dance Video) ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। इस बार अपने दमदार डांस की वजह से ये वायरल हो रही है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तेजी से वायरल हो रहा है।

मोनालिसा का सफर

  • महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती थीं।
  • महाकुंभ में मोनालिसा की सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए।
  • वायरल गर्ल का वीडियो मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा तक पहुंचा। उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया।
  • मोनालिसा को फिल्म के अलावा भारी फीस पर कई प्रोजेक्ट करने का भी मौका मिल रहा है।

Hindi News / Bhopal / हनी सिंह के गाने पर मोनालिसा ने किया जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो