बचपन में ऐसी दिखती थी ‘कत्थई आंखों वाली’ मोनालिसा, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
Viral Girl Monalisa : मोनालिसा की बचपन की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए। दरअसल मोनालिसा की बचपन की तस्वीर और अब के लुक में बहुत अंतर देखने को मिल रहा है। आप भी देखें मोनालिसा का ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन…
Monalisa Transformation Video : महाकुंभ में वायरल हुई एमपी की मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। इंटरनेट पर हर जगह इनकी खूबसूरती के चर्चे हैं। सोशल मीडिया पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो जाते हैं। वायरल गर्ल की सादगी भरी सुंदरता और कत्थई आंखों ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। लोगों की इस दीवानगी ने वायरल गर्ल को हीरोइन बना दिया है। अब मोनालिसा की बचपन(Monalisa childhood pic) की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए। दरअसल मोनालिसा की बचपन की तस्वीर और अब के लुक में बहुत अंतर देखने को मिल रहा है। आप भी देखें मोनालिसा का ये जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन…
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की बचपन की तस्वीरों(Monalisa childhood pic) में सादगी नजर आ रही है। न आंखों में काजल और न माथे पर बिंदी दिख रही है। वहीं अब के लुक पर नजर डालें तो होंठों पर डार्क लिपस्टिक और आंखों में काजल के साथ ही मोनालिसा देखी जाती हैं। मोनालिसा के इस जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने इंटरनेट पर बबाल मचा दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसे देख ऐसा लगता है की पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है।
मोनालिसा के सफर पर एक नजर
महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा(Monalisa childhood pic) अपने परिवार संग रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती थीं।
महाकुंभ में मोनालिसा की सुंदरता ने इन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन बना दिया। इंटरनेट पर मोनालिसा के वीडियो आते ही काफी वायरल हो गए।
वायरल गर्ल का वीडियो मशहूर डायरेक्टर सनोज मिश्रा तक पहुंचा। उन्होंने मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन कर लिया।
मोनालिसा को फिल्म के अलावा भारी फीस पर कई प्रोजेक्ट करने का भी मौका मिल रहा है।
Hindi News / Bhopal / बचपन में ऐसी दिखती थी ‘कत्थई आंखों वाली’ मोनालिसा, देखें जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन