scriptएमपी को केंद्रीय मंत्री गडकरी की बड़ी सौगात, पचमढ़ी में 400 करोड़ में बनेगा रोप-वे | Union Minister Gadkari announces to build a ropeway in Pachmarhi for Rs 400 crore | Patrika News
भोपाल

एमपी को केंद्रीय मंत्री गडकरी की बड़ी सौगात, पचमढ़ी में 400 करोड़ में बनेगा रोप-वे

rope way – एमपी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रोप-वे बनाने का ऐलान किया है।

भोपालApr 14, 2025 / 06:03 pm

deepak deewan

Union Minister Gadkari announces to build a ropeway in Pachmarhi for Rs 400 crore

Union Minister Gadkari announces to build a ropeway in Pachmarhi for Rs 400 crore

Rope way – एमपी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में रोप-वे बनाने का ऐलान किया है। यहां एमपी की दूसरी नंबर की ऊंची पर्वत चोटी चौरागढ़ के महादेव मंदिर जाने के लिए रोप वे बनाया जाएगा। इससे जहां श्रद्धालुओं के लिए मंदिर जाना बहुत आसान हो जाएगा वहीं कठिन यात्रा में लगनेवाले घंटों की बजाए वे मिनटों में मंदिर पहुंच जाएंगे। नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने रोप वे के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पचमढ़ी के समग्र विकास के लिए हम कृत संकल्पित है। उन्होंने इसका वीडियो भी अपने एफबी एकाउंट पर शेयर किया है।
पचमढ़ी के विख्यात चौरागढ़ के महादेव मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को जल्द ही रोप वे की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक कार्यक्रम में पचमढ़ी रोप वे और पार्किंग बनाने की मंजूरी देने की बात बताई।
यह भी पढ़ें

कैसे चलता है घर का खर्च, सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपनी कमाई का किया खुलासा

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री का वीडियो शेयर किया

नर्मदापुरम के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा है कि रोपवे बनने से श्रद्धालुओं को मंदिर जाने के लिए लंबी और कठिन चढ़ाई नहीं चढ़नी पड़ेगी। घंटों की यात्रा मिनटों में संभव होगी।
सांसद दर्शनसिंह चौधरी ने कहा कि पचमढ़ी की धार्मिक सांस्कृतिक प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन का विकास कर रहे हैं। सांसद ने यहां हवाई पट्टी के विकास और पिपरिया के अनहोनी वन क्षेत्र को भी पिकनिक स्पॉट बनाने की बात कही।

3 किमी की कठिन चढ़ाई

बता दें कि चौरागढ़ का महादेव मंदिर बेहद विख्यात है पर वहां जाने के लिए पहाड़ की चोटी चढ़नी पड़ती है। मंदिर के लिए करीब 3 किमी की बेहद कठिन चढ़ाई है। यहां हर साल महाशिवरात्रि पर मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालु आते हैं। भक्त यहां अपनी मुराद पूरी करने वजनी त्रिशूल चढ़ाते हैं। रोप वे बनने से भक्तों की मंदिर तक पहुंचने में खासी सुविधा हो जाएगी।
https://www.facebook.com/share/v/1Mkyzvkv8m

Hindi News / Bhopal / एमपी को केंद्रीय मंत्री गडकरी की बड़ी सौगात, पचमढ़ी में 400 करोड़ में बनेगा रोप-वे

ट्रेंडिंग वीडियो