यहां लू की चेतावनी
प्रदेश में गर्मी के तेवर के साथ ओलावृष्टि और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, पन्ना, रतलाम, नीमच और मंदसौर में लू का अलर्ट है। यहां तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। ग्वालियर, उज्जैन, धार, इंदौर, खंडवा, नर्मदापुरम, रीवा में रात का तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच सकता है। यह भी पढ़ें- एमपी में बनेंगी फोरलेन सड़कें, फ्लाईओवर और अंडरपास, ढाई घंटे की दूरी महज एक घंटे में होगी पूरी
यहां बारिश का अलर्ट
दूसरी ओर श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, रीवा, सीधी, मऊगंज, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति रहेगी। इन इलाकों में कहीं-कहीं बारिश और ओले भी गिरेंगे। यह भी पढ़ें- स्कूलों का समय बदला, अब इस समय लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेस, आदेश जारी