scriptशादी के 7 दिन पहले लिखी पोस्ट- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं…, बीजेपी नेता से जुड़े युवक की आत्महत्या की आशंका | Suspected suicide by a youth associated with BJP MP Sumersingh Solanki | Patrika News
भोपाल

शादी के 7 दिन पहले लिखी पोस्ट- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं…, बीजेपी नेता से जुड़े युवक की आत्महत्या की आशंका

Sumer singh Solanki- एमपी के बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी से जुड़े एक युवक की आत्महत्या की आशंका है।

भोपालApr 23, 2025 / 02:51 pm

deepak deewan

Suspected suicide by a youth associated with BJP MP Sumersingh Solanki

Suspected suicide by a youth associated with BJP MP Sumersingh Solanki

Sumer Singh Solanki- एमपी के बीजेपी नेता और राज्यसभा सदस्य डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी से जुड़े एक युवक की आत्महत्या की आशंका है। उनके सोशल मीडिया हैंडलर महेंद्र भाटी गायब हैं। भाटी की बाइक और चप्पलें नर्मदा के पुल पर मिली हैं। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने नर्मदा में कूदकर आत्महत्या कर ली। गोताखोरों की टीम नदी में उनकी तलाश कर रही है। महेंद्र भाटी ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद ही हूं…’। इसके बाद से ही उनका कोई अता पता नहीं है। खास बात यह है कि 7 दिनों बाद ही उनकी शादी है।
बड़वानी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी के कार्यालय के मीडिया हैंडलर और फोटोग्राफर महेंद्र भाटी के नर्मदा में कूदने का अंदेशा जताया जा रहा है। खंडवा-बड़ौदा राजमार्ग पर नर्मदा के बड़े पुल पर उनकी बाइक और चप्पलें मिलीं हैं।
यह भी पढ़ें

एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

यह भी पढ़ें

एमपी में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पर बड़ा अपडेट, महाधिवक्ता की भूमिका पर उठाए सवाल

महेंद्र भाटी की 1 मई को शादी होने वाली थी

सांसद सुमेरसिंह सोलंकी के कार्यालय के कर्मचारी व फोटोग्राफर महेंद्र भाटी की 1 मई को शादी होने वाली थी। इससे पहले ही वे फेसबुक पर पोस्ट लिखकर लापता हो गए। इससे शहर में तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
फिलहाल पुलिस और एनडीईआरएफ की टीम उनकी तलाश कर रही है। गोताखोरों कई घंटों से उन्हें नदी में ढूंढ रहे हैं। नर्मदा पुल पर लोगों का तांता लगा हुआ है। सांसद सुमेरसिंह सोलंकी भी अपने कर्मचारी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / शादी के 7 दिन पहले लिखी पोस्ट- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं…, बीजेपी नेता से जुड़े युवक की आत्महत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो