दूल्हा बनने वाले हैं शिवराज के बेटे, काशी में कराया प्री-वेडिंग शूट
Kartikey Chauhan Pre-Wedding Shoot : शादी से पहले दोनों ने बनारस में अपना प्री-वेडिंग शूट कराया है। प्री वेडिंग शूट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
Kartikey Chauhan Pre-Wedding Shoot : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chauhan) छोटे बेटे की शादी के बाद अब अपने बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी की तैयारियों में लगे हुए है। कुछ ही दिनों में कार्तिकेय मशहूर बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल संग शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले दोनों ने बनारस में अपना प्री-वेडिंग शूट कराया है। प्री वेडिंग शूट के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। कार्तिकेय और अमानत सफेद आउटफिट में काफि ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। 5 और 6 मार्च को राजस्थान के जोधपुर स्थित उमेद पैलेस में कार्तिकेय और अमानत की शादी की रस्में होगी। इससे पहले दोनों ने बनारस में प्री-वेडिंग शूट(Kartikey Chauhan Pre-Wedding Shoot) कराया है। इस दौरान दोनों सफेद आउटफिट में एकदम राजशाही लूक दे रहे हैं। बनारस के गंगा घाट के मनमोहक नजारों ने कार्तिकेय और अमानत(Amanat Bansal) की प्री-वेडिंग शूट में और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है। इसका वीडियो अमानत के पिता अनुपम बंसल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
बता दें शिवराज सिंह चौहान की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल मूलतः राजस्थान की है। अमानत बंसल(Amanat Bansal) के पिता अनुपम बंसल शू कंपनी लीबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्ट हैं।
Hindi News / Bhopal / दूल्हा बनने वाले हैं शिवराज के बेटे, काशी में कराया प्री-वेडिंग शूट