scriptअब जुआ, सट्टा और काला कारोबार कर रहे साइबर अपराधी, 700 से ज्यादा वेबसाइट्स संदिग्ध | Now cyber criminals involved in gambling betting black business suspicious websites found | Patrika News
भोपाल

अब जुआ, सट्टा और काला कारोबार कर रहे साइबर अपराधी, 700 से ज्यादा वेबसाइट्स संदिग्ध

अब साइबर अपराधी सट्टा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसे काले कारोबार में भी वेबसाइट और एप्लीकेशन का कर रहे इस्तेमाल ,

भोपालMar 23, 2025 / 11:59 am

Sanjana Kumar

Cyber Crime
Cyber Crime: साइबर फ्रॉड के बाद अब साइबर अपराधी सट्टा, जुआ और वेश्यावृत्ति जैसे काले कारोबार में भी वेबसाइट और एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर नजर रखने के लिए भोपाल पुलिस साइबर पेट्रोलिंग भी कर रही है। पिछले 6 महीने से इंटरनेट पर कड़ी निगरानी के बाद 700 से ज्यादा वेबसाइट और एप्लीकेशन को चिन्हित किया गया है। यह विभिन्न अपराधों में लिप्त पायी गयी हैं। पुलिस ने वेबसाइट की होस्टिंग और डोमेन प्रोवाइडर को इस संबंध में पत्र लिखा है। इसके बाद कुछ संदिग्ध वेबसाइट और एप्लिकेशन बंद हुई हैं।

ऐसे की जाती है साइबर पेट्रोलिंग

साइबर क्राइम की एक टीम इंटरनेट पर लगातार वेबसाइट और एप्लीकेशन को सर्च करती है, फिर इन एप्लीकेशन की लिस्टिंग कर उन पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाता है।

संदिग्ध नंबर और खातों को करवाते हैं बंद

कई एप्लीकेशन और वेबसाइट देश के बाहर से ऑपरेट होती हैं। इन पर कार्रवाई के लिए भी पत्र लिखा जाता है। इनमें फर्जी खातों का इस्तेमाल होता है।

इस तरह की वेबसाइट और एप्लीकेशन चिह्नित

इजी लोन, अर्न मनी, शेयर इंवेस्टमेंट, लोन एप्लीकेशन, स्कॉट सर्विस जैसे अपराधों को बढ़ावा देने वाली एप्लिकेशन और वेबसाइट को चिन्हित किया गया। इनकी संख्या करीब 10 है।

अब आगे क्या?

संदिग्ध वेबसाइट और एप्लीकेशन को चिन्हित होने के बाद आगे क्या और बेहतर कार्रवाई की जा सकती है, उस पर विचार चल रहा है। फिलहाल, डोमेन नेम प्रोवाइडर को इन्हें बंद करने के लिए पत्र लिखा गया है। आगे चल कर दिल्ली स्थित संबंधित विभागों को भी इनकी जानकारी दी जाएगी।

Hindi News / Bhopal / अब जुआ, सट्टा और काला कारोबार कर रहे साइबर अपराधी, 700 से ज्यादा वेबसाइट्स संदिग्ध

ट्रेंडिंग वीडियो