scriptअगले 4 दिन तक प्रदेश में ओले-बारिश के साथ चलेगी आंधी, एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम | mp weather for next 4 days there will be storms with hail and rain strong system will be active | Patrika News
भोपाल

अगले 4 दिन तक प्रदेश में ओले-बारिश के साथ चलेगी आंधी, एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत ओलावृष्टि-बारिश के साथ होने जा रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा।

भोपालMar 31, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

mp weather
MP Weather: मध्यप्रदेश में अप्रैल महीने की शुरुआत ओले-बारिश और आंधी के साथ होने जा रही है। जिसका असर सीधा 35 से 40 जिलों में देखने को मिलेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
इधर, मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन महाराष्ट्र में एक्टिव होगा। जिससे पठारी क्षेत्र में ट्रफ के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आनी शुरू होगी। इसके चलते प्रदेश में भी मौसम बदला जाएगा।

अगले चार दिन कैसा रहेगा एमपी का मौसम

1 अप्रैल- नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर और खंडवा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। हरदा, खरगोन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा में तेज आंधी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी। यहां हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रतिघंटा तक रह सकती है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, देवास, मंदसौर, नरसिंहपुर और सागर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलेगी।

2 अप्रैल- नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अनूपपुर, डिंडोरी और बालाघाट में ओले गिरने का अलर्ट है। हरदा-शिवपुरी समेत विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, सागर और पांढुर्णा में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही तेज आंधी भी चल सकती है।

3 अप्रैल- बैतूल में ओले गिर सकते हैं। खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, पांढुर्णा में तेज रफ्तार से आंधी चलेगी। ऐसे ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, आगर-मालवा, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी में तेज रफ्तार से आंधी चलेगी।
4 अप्रैल- सिवनी, मंडला और बालाघाट को ओलावृष्टि-बारिश के साथ आंधी की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / अगले 4 दिन तक प्रदेश में ओले-बारिश के साथ चलेगी आंधी, एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो