scriptएमपी में महापौर को मिलेंगे गनमैन, गृह विभाग को लिखा जाएगा पत्र | mp news Mayors will get gunman letter will be written to Home Department | Patrika News
भोपाल

एमपी में महापौर को मिलेंगे गनमैन, गृह विभाग को लिखा जाएगा पत्र

MP News: मध्यप्रदेश के महापौरों को गनमैन की सुविधा मिल सकती है। जिसके लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गृह विभाग को पत्र लिखेंगे।

भोपालApr 08, 2025 / 01:47 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश में महापौर को बड़ी सुविधा मिल सकती है। जिसमें उन्हें गनमैन उपलब्ध कराएं जाएंगे। इस संबंध में नगरीय विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गृह विभाग को पत्र लिखने की बात कही है। साथ ही महापौरों से कहा है कि कम टेंडर पर कई ठेकेदार ठेका ले लेते हैं, लेकिन काम नहीं करते। ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जरूरत है।

नगर आयुक्तों को तालमेल बनाकर काम करने की सलाह


नगर निगम आयुक्तों को सलाह दी गई है कि वह महापौरों के साथ तालमेल बनाकर काम करें। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि नगर निगमों को अपना खर्च चलाने के लिए खुद को आत्मनिर्भर बनाना होगा। इसके लिए उन्हें खुद ही उपाय करने होंगे।

सीएम मोहन बोले- महापौर शहर के प्रथम नागरिक


सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के महापौरों को संबोधित करते हुए कहा कि महापौर शहर के प्रथम नागरिक हैं। नगर और नागरिकों के विकास के लिए पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें। आगे उन्होंने बताया कि हमारे शहर विकास के मामले में आगे रहें। इसके लिए नगर विकास के रोडमैप पर लगातार चर्चा की जाएगी।
दरअसल, मध्यप्रदेश महापौर संघ के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव जो कि इंदौर के महापौर हैं। उन्होंने प्रदेश के 12 शहरों के महापौर के साथ मिलकर सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की थी। जहां उन्होंने मांग पत्र में महापौरों के लिए प्रोटोकॉल बनाए जाने के साथ-साथ वित्तीय अधिकार बढ़ाए जाने और महापौरों के सुरक्षकर्मी प्रदान किए जाने की मांग की गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में महापौर को मिलेंगे गनमैन, गृह विभाग को लिखा जाएगा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो