मध्यप्रदेश कैडर के 1997 बैच के आइएएस अधिकारियों के पास कितनी संपत्ति है। देखें पत्रिका की विशेष रिपोर्ट
property of ias officers: मध्यप्रदेश कैडर में 1997 बैच के आइएएस अफसर प्रमुख सचिव मनीष सिंह चर्चित अफसरों में शुमार हैं। चर्चित इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बैच में ये इकलौते आइएएस अफसर हैं, जिनके पास टॉकीज, होटल भी है। ज्यादातर प्रॉपर्टी इनके गृह जिले रीवा में है। अन्य अफसरों की मकान भी इनके पास हैं। मालूम हो इस बैच में कुल चार आइएएस अफसर शामिल हैं।
0- भोपाल के बरखेड़ी खुर्द में 1007 वर्गमीटर का रहवासी प्लाट 2018 में लिया। वर्तमान कीमत नहीं बताई। एसबीआइ से निर्माण कार्यों के लिए 60 लाख रुपए का लोन लिया। पीपीएफ से भी रुपए निकाले। प्लाट खरीदने की जानकारी सरकार को दी।
राघवेंद्र कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन
0-रीवा के त्योंथर में 1.18 एकड़ जमीन। इसमें स्वयं व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम। कीमत 1.85 लाख रुपए। 1992 में पिता व चाचा ने दी। सालाना कमाई 15 हजार रुपए।
0-इंदौर के कनाडिया में 8105 वर्गफीट प्लॉट 2014 में पत्नी डॉ. ममता सिंह के साथ खरीदा। मौजूदा कीमत 66.5 लाख रुपए। कमाई कुछ नहीं।
Hindi News / Bhopal / टॉकीज और होटल के मालिक भी हैं एमपी के प्रमुख सचिव, देखें आइएएस अफसरों की लिस्ट