scriptएमपी में बहन से दरिंदगी करने वाले भाई को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा | mp news court sentenced brother 20 years of imprisonment raped his sister | Patrika News
भोपाल

एमपी में बहन से दरिंदगी करने वाले भाई को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

MP NEWS: जान से मारने की धमकी देकर दरिंदे भाई ने कई बार किया बहन से रेप…।

भोपालMar 14, 2025 / 09:07 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 साल की बहन के साथ रेप करने वाले दरिंदे भाई को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है। दरिंदे भाई ने बहन को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसे जान से मारने की धमकी दी थी और फिर धमकाकर बार-बार उसके साथ ज्यादती करता रहा। आरोपी ने 8 जून 2023 को पहली बार अपनी दादी के घर पर बहन के साथ रेप किया था ।

15 साल की पीड़ित युवती ने भोपाल के निशातपुरा थान में 10 जून 2023 को अपने सगे भाई के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि उसके पिता उसकी मां और बहनों को छोड़ कर चले गये थे तो मां ने उसे व उसकी बहनों को नित्य सेवा सदन सोसाइट में डाल दिया था। वहां पर उसका विवाद हॉस्टल वार्डन से हो गया था। विवाद के बाद वार्डन ने उसे उसके सगे भाई के साथ भेज दिया था। भाई ने उसे दादी के घर ले जाकर छोड़ दिया था। 8 जून 2023 को आरोपी घर पर आया और दादी के न होने पर उसके साथ रेप किया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दरिंदगी की।

यह भी पढ़ें

एमपी में पुल से गिरी कार..निकलकर दूर जा गिरा इंजन, 3 लोगों की मौत

कुछ दिन बाद पीड़िता भाई की दरिंदगी सहन करती रही और फिर दादी को भाई की काली करतूत के बारे में बताया। तब पिता को दादी ने पूरी बात बताई और पिता बेटी को साथ लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। अब इस मामले में विशेष न्यायालय ने नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले उसके सगे भाई को बीस साल के कारावास और एक हजार रुपये अर्थदंड सजा सुनाई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में बहन से दरिंदगी करने वाले भाई को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

ट्रेंडिंग वीडियो