क्या बोले अब्बास हफीज
कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि होली के त्योहार पर भी खुली मुलाकातें थीं। इस बार, अचानक ईद के मौके पर, रखरखाव के बहाने खुली मुलाकातों को रोक दिया गया है। यह मानव अधिकारों का उल्लंघन है। प्रबंधन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए या ईद के दिन निर्माण कार्य रोक देना चाहिए ताकि खुली मुलाकातें हो सकें। मैं कल डीजीपी से मिलने की उम्मीद करता हूँ ताकि मैं उनसे इस फैसले को वापस लेने का अनुरोध कर सकूं। ऐसे फैसले सरकार के दबाव में लिए जा रहे हैं, जो लोगों को अपने परिवारों से मिलने से रोक रहे हैं।