बिहार चुनाव के बाद एक महीने में बंद हो जाएगी योजनाएं
आगे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं बिहार चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट के जरिए भाजपा खुद ही निर्णय कराएगी। ये जो फ्री में लाड़ली बहना योजना, किसानों को सम्मान निधि योजना दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट इसे गलत कहेगा और रोक लगा दी जाएगी। जनता सबकुछ समझ गई है। बीजेपी किस तरह का तंत्र चला रही है।

गेहूं का भाव 3 हजार प्रति क्विंटल किया जाए
पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान कांग्रेस के नेतृत्व में 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मैं देखता हूं कि जब किसान का मामला आता है शहर वालों को लगता है कि कहां की बात हो रही है। देश में जबकि 60 परसेंट किसान हैं। हम तो पल बढ़ रहे हैं तो उसके पीछे किसान हैं। हम बहुत लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गेहूं का भाव 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। भाजपा ने 26 सौ रुपए में गेंहू खरीदी कराने की घोषणा की है।