scriptएक महीने बाद…भाजपा सुप्रीम कोर्ट जाकर बंद करवा देगी लाड़ली बहना योजना, दिग्गज नेता का बड़ा दावा | mp news BJP will go Supreme Court and stop Ladli Behna Yojana big claim by veteran leader | Patrika News
भोपाल

एक महीने बाद…भाजपा सुप्रीम कोर्ट जाकर बंद करवा देगी लाड़ली बहना योजना, दिग्गज नेता का बड़ा दावा

MP News: मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा के बयान से खलबली मच गई है। उन्होंने दावा किया है कि बिहार चुनाव के बाद लाड़ली बहना योजना बंद हो जाएगी।

भोपालMar 09, 2025 / 06:47 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
MP News: मध्यप्रदेश में 10 मार्च से विधानसभा बजट सत्र शुरु होने जा रहा है। उसके पहले ही राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने 1.27 लाड़ली बहनों को लेकर ऐसा बयान दे दिया है। जिससे पूरे प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी खुद सुप्रीम कोर्ट जाकर लाड़ली बहना योजना जैसे फ्रीबीज योजनाओं को बंद करवा देगी।
दरअसल, बजट सत्र के पहले दिन राजधानी भोपाल में किसानों की मांग को मुद्दा बनाकर कांग्रेस विधासभा का घेराव करेगी। जिसकी जानकारी के लिए प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई थी। कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बिहार के चुनाव सामने हैं। इसलिए ये फ्री-बीज की एक नई पॉलिसी लेकर आ रहे हैं। चूंकि, बीजेपी को बिहार का चुनाव जीतना है। वैसे कई राज्यों में वह जीत चुकी है। लाड़ली बहना और महाराष्ट्र सहित तमाम ऐसी स्कीम एक्सपोज हो गई हैं। इसलिए फ्री-बीज की एक नई पॉलिसी ला रहे हैं।

बिहार चुनाव के बाद एक महीने में बंद हो जाएगी योजनाएं


आगे सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं बिहार चुनाव के बाद सुप्रीम कोर्ट के जरिए भाजपा खुद ही निर्णय कराएगी। ये जो फ्री में लाड़ली बहना योजना, किसानों को सम्मान निधि योजना दी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट इसे गलत कहेगा और रोक लगा दी जाएगी। जनता सबकुछ समझ गई है। बीजेपी किस तरह का तंत्र चला रही है।
sajjan singh verma
प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए सज्जन सिंह वर्मा

गेहूं का भाव 3 हजार प्रति क्विंटल किया जाए


पूर्व मंत्री ने कहा कि किसान कांग्रेस के नेतृत्व में 10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। मैं देखता हूं कि जब किसान का मामला आता है शहर वालों को लगता है कि कहां की बात हो रही है। देश में जबकि 60 परसेंट किसान हैं। हम तो पल बढ़ रहे हैं तो उसके पीछे किसान हैं। हम बहुत लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि गेहूं का भाव 3 हजार रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। भाजपा ने 26 सौ रुपए में गेंहू खरीदी कराने की घोषणा की है।

Hindi News / Bhopal / एक महीने बाद…भाजपा सुप्रीम कोर्ट जाकर बंद करवा देगी लाड़ली बहना योजना, दिग्गज नेता का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो