मुरैना में वन विभाग ने गुरुवार देर रात अवैध रेत ले जाते डंपर को पकड़ा। ड्राइवर दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि डंपर बंकू कंषाना का है। बंकू एमपी के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे हैं। डंपर पर भी ‘ए एस कंषाना’ लिखा पाया गया है। इतना ही नहीं, बंकू कंषाना का नाम और मोबाइल नंबर भी डंपर पर लिखा है।
ड्राइवर ने यह भी बताया चंबल से रेत निकालने के काम में कई डंपर और ट्रैक्टर लगे हैं। लोडर मशीनों से निकाली जा रही रेत बायपास ले जाई जा रही है। ड्राइवर दीवान ने कहा कि वह करीब 10 दिन से रोज रात को रेत ढो रहा है। इसके लिए उसे हर फेरे के 1000 रुपए दिए जाते हैं।
मुरैना में वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में डंपर किसी नेता का होने की बात कही है। हम डंपर के असल मालिक की पहचान कर रहे हैं।
इधर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने इस घटनाक्रम को अपनी राजनैतिक छवि धूमिल करने की साजिश बताया। उनके बेटे बंकू कंषाना ने भी रेत के अवैध कारोबार किसी भी प्रकार का संबंध होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि ड्राइवर सरासर झूठ बोल रहा है। बंकू ने कहा कि डंपर जनरल सिंह कुशवाहा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना और उनके परिजनों पर अवैध रेत कारोबार में लिप्तता के आरोप पहले भी लग चुके हैं। बेटे बंकू कंषाना पर राजस्थान में रेत माफिया के ट्रक छुड़ाने के आरोप भी लगे थे। बंकू और केपी कंषाना पर पूर्व में भी केस दर्ज हुए हैं।
खास बात यह है कि कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने हाल ही में विधानसभा में मुरैना में अवैध रेत कारोबार संबंधी प्रश्न पर रेत माफिया का बचाव करते हुए उसे ‘पेट माफिया’ बताया था। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने कहा था कि लोग इससे अपनी आजीविका चला रहे हैं।