MP Budget 2025 live updates : मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। 12 मार्च का मध्य प्रदेश सरकार बजट पेश करेगी। 24 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के इस सत्र में कुल 9 बैठकें होंगी।
भोपाल•Mar 10, 2025 / 02:05 pm•
Faiz
मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
राज्यपाल पटेल का अभिभाषण खत्म होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
बीजेपी विधायक अर्चना चिटनीस ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसके बाद स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, 11 और 13 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के कल्याण के लिए संकल्पित है। किसानों को सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए उन्हें मात्र 5 रुपए में स्थाई बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। इसके अलावा, युवाओं के समग्र सामाजिक विकास और महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक उन्नति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
विधानसभा में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कई पूर्व विधायकों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्पीकर ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व विधायक जुगल किशोर गुप्ता, सविता बाजपेई, मारोत राव खवसे, राय सिंह राठौर और जयराम सिंह मार्को के निधन पर शोक व्यक्त किया। सदस्यों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए कृतज्ञता प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने सिर पर काली टोपी लगाकर विधानसभा पहुंचे। उनके हाथ में एक तख्ती भी थी, जिसपर लिखा है 'विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाई जाए'। पत्रिका से खास बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक ने कहा कि, सरकार जनता के मुद्दों पर जवाब देने से बचना चाहती है। इसलिए सदन की कार्यवाही इतनी कम अवधि की रखी गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से लिखित मांग कर चुके हैं। इसपर उन्हें आश्वासन तो दिया गया, पर अबतक सदन की कार्यवाही की अवधि नहीं बढ़ाई गई। यही कारण है कि हमें कार्यवाही में शामिल होने के बजाए, बाहर विरोध करना पड़ रहा है।
-आदिवासी किसानों पर अत्याचार
-भूमि अधिग्रहण कानून का शत प्रतिशत पालन हो
-किसानों को गेहूं के 2700 रुपए प्रति क्विंटल व धान के 3100 रुपए प्रति क्विंटल अदा किया जाए.
-सोयाबीन राज्य का तमगा भी छिन गया
-बासमती धान उत्पादक किसानों को बदहाल किया
-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आधी अधूरी राहत
सदन पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल समेत अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। विपक्ष के जबरदस्त हंगामें के बीच राज्यपाल मंगु भाई पटेल विधानसभा पहुंच गए है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ, मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।
बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल होने आए भाजपा विधायक अभिलाष पांडे हाथ में गंगाजल का कलश लिए नजर आए। पत्रिका से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, वो अपनी विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार घरों में 15 हजार लीटर गंगाजल खुद वितरित किया है। यहां वो गंगाजल भेंट स्वरूप विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को देंगे। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, अगर कांग्रेसी कहेंगे तो उन्हें भी ये जल भेंट करेंगे।
किसान कांग्रेस किसानों के मुद्दों समेत विधानसभा चुनाव में बीजेपी के किए गए वादों को लेकर आज भोपाल में प्रदर्शन शुरु कर दिया है। प्रदर्शन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए। कांग्रेस का आरोप है कि, मध्यप्रदेश की मोहन यादव की सरकार को एक साल से अधिक का समय हो गया, लेकिन अब तक विधानसभा चुनाव में किए वायदों को पूर्ण नहीं किया, इसलिए किसानों के अधिकार की लड़ाई किसान कांग्रेस की अगुवाई में लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में कांग्रेस भाजपा सरकार को उसके वादे याद दिलाने का काम कर रही है। बता दें कि, इस दौरान कांग्रेस नेता काली टोपी लगाकर प्रदर्शन में तो जुड़े ही, साथ ही सदन की कार्यवाही में भी शामिल हुए।
Hindi News / Bhopal / एमपी विधानसभा का बजट सत्र, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित