scriptएमपी में मार्च की छुट्टियां कैंसिल, शनिवार-रविवार को भी आना होगा ऑफिस | March holidays cancelled in MP, offices will remain open on Saturdays and Sundays too | Patrika News
भोपाल

एमपी में मार्च की छुट्टियां कैंसिल, शनिवार-रविवार को भी आना होगा ऑफिस

Mp news: मार्च में होली के अवकाश का छोडक़र बाकी दिनों में पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे।

भोपालMar 03, 2025 / 11:35 am

Astha Awasthi

holidays

holidays

Mp news: एमपी के भोपाल शहर में वित्तवर्ष का आखिरी माह होने से मार्च में होली के अवकाश का छोडक़र बाकी दिनों में पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। महानिरीक्षक पंजीयन की ओर ये जारी इस आदेश का विरोध भी होने लगा है। मप्र पंजीयन विभाग अधिकारी कर्मचारी संघ ने महानिरीक्षक कार्यालय को इसे लेकर विरोध भी दर्ज कराया है। संगठन की ओर से कहा गया है कि सप्ताह में कम से कम एक दिन रविवार को अवकाश जरूरी है।
गौरतलब है कि मार्च में रजिस्ट्री कराने के लिए स्लॉट बुकिंग बढ़ जाती है। एक अप्रेल से नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू होना होती है। ऐसे में लोग पुरानी दरों यानि सस्ती दरों पर रजिस्ट्री करवाकर कुछ राशि बचाना चाहते हैं।

ग्वालियर में भी खुलेंगे ऑफिस

एमपी के ग्वालियर कार्यालय में पक्षकारों की भीड़ बढ़ रही हैं। पंजीयन महानिरीक्षक ने मार्च में छुट्टियां रद्द कर दी हैं। शनिवार व रविवार के दिन भी कार्यालय खुलेगा और रजिस्ट्री हो सकेंगी। सिर्फ 14 मार्च की होली की छुट्टी रहेगी। मार्च में पंजीयन विभाग में 30 दिन कार्य किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा 1200 किमी का नर्मदा एक्सप्रेस-वे, इन 11 जिलों से गुजरेगी सड़क

इंदौर में भी खुलेंगे ऑफिस

इंदौर शहर में भी मार्च में वित्त वर्ष समाप्ति को देखते हुए स्टॉप आइजी ने मध्यप्रदेश में रजिस्ट्रार विभाग के छुटटी के दिन भी कार्यालय खुले रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जनता की सुविधा को देखते हुए यह फैसला किया गया है ताकि माह के अंत में रजिस्ट्री को लेकर भीड़ ना पड़े।
वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक कुमार शर्मा ने बताया, होली के अगले दिन 14 मार्च को धुलेंडी को छोड़कर सभी दिन सभी कार्यालय खुले रहेंगे। शनिवार व रविवार को भी रजिस्ट्री होगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में मार्च की छुट्टियां कैंसिल, शनिवार-रविवार को भी आना होगा ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो