scriptअब रील बनाओ और 2 लाख का इनाम पाओ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान | make reel and get 2 lakhs reward mp government big announcement mp news | Patrika News
भोपाल

अब रील बनाओ और 2 लाख का इनाम पाओ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

MP News : मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने स्वच्छता पर रील बनाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाना होगा।

भोपालFeb 27, 2025 / 11:34 am

Faiz

MP News
MP News : अगर आप भी रील बनाने का शौक रखते हैं तो ये शौक अब आपको लखपति बना सकता है। जी हां.. रील बनाने वाले को सरकार द्वारा दो लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास की ओर से ये घोषणा की गई है। घोषणा के तहत बस आपको करना ये है कि, आपको स्वच्छता संदेश देती हुई रील बनानी होगी और 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार की ओर से जारी की गई लिंक पर अपलोड करनी होगी। इसपर सरकार चयनित प्रतिभागी को इनाम के रूप में राशि देगी।
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने स्वच्छता पर रील बनाने वाले को इनाम देने का ऐलान किया है। 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाना होगा। इस प्रतियोगिता के तहत राज्य सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। प्रदेशभर से प्राप्त रीलों में से सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पहला पुरस्कार दो लाख रुपए, दूसरा पुरस्कार एक लाख रुपए, तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए और 25-25 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- घर बनाने वाले हैं तो ध्यान दें! बचा खाना इमारत को देगा दोगुनी मजबूती, जानें कैसे

स्वच्छता पर बनाएं रील

इस संबंध में कैबिनेट मिनिस्टर प्रहलाद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में कचरा न फैले, इसके लिए कचरा प्रबंधन पर सभी को साथ मिलकर काम करना होगा। इस उद्देश्य से स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू कर रही है। प्रतियोगिता के तहत नौजवान बेटे-बेटियां और अभिभावक स्वच्छता और अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं।

रील बनाने पर मिलेगा इनाम

मंत्री पटेल के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य है कि इससे न सिर्फ प्रतिभागी आर्थिक पुरस्कार प्राप्त करेंगे, बल्कि समाज को जागरूक करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस बार जब रील बनाने के लिए कैमरा या फोन उठाएं तो उसे अपने शौक के साथ साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए एक रील जरूर बनाएं। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की कल्पना की थी। इसी को साकार करने के लिए सरकार ने ‘कचरा नहीं, ये कंचन है’ का संदेश दिया है। अगर कचरे को सही तरीके से अलग किया जाए तो यह आय का भी स्रोत बन सकता है।’
यह भी पढ़ें- महाकुंभ की वायरल ‘साध्वी’ हर्षा रिछारिया फेक वीडियो से नाराज, सुसाइड नोट पर नाम लिखकर मरने की दी धमकी

इस लिंक पर अपलोड करें अपनी रील

स्वच्छता के प्रति जागृति संबंधी रील बनाकर https://mp.mygov.in/task/swachh-madhya-pradesh-reel-making-contest… पर रजिस्ट्रेशन कर रील अपलोड करें। इसमें चयनित प्रतिभागी को पहले पुरुस्कार के रूप में 2 लाख रुपए राशि दी जाएगी। जबकि, दूसरा पुरस्कार 1 लाख रुपए और तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए दिलाएगा। इसके अलावा 25-25 हजार रुपए के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। मंत्री प्रहलाद पटेल से आग्रह किया है कि ‘स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ‘स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता’ में भाग लेकर http://mp.mygov.in पर 15 अप्रैल तक अपलोड करें।

Hindi News / Bhopal / अब रील बनाओ और 2 लाख का इनाम पाओ, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो