क्या वूमेंस डे पर बढ़कर आएगी राशि
वूमेंस डे पर मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को मोहन सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कई बार घोषणा कर चुके हैं कि बहनों की राशि को बढ़ाकर जल्द ही 3 हजार रुपए कर दिया जाएगा। ऐसे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च महीने में मिलने वाली 22वीं किस्त में बहनों को राशि बढ़कार दी जा सकती है।
बजट 2025 में दी जा सकती है लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात
महिला दिवस पर मोहन सरकार लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाकर दे सकती है। अगर ऐसा नहीं होता तो मार्च में ही मध्यप्रदेश सरकार का बजट पेश होने जा रहा है। जिसमें लाड़ली बहनों की राशि बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। क्योंकि सीएम डॉ मोहन यादव के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि हम राशि को बढ़ाकर 2500 से 3 हजार रुपए कर देंगे।
कांग्रेस भी उठाएगी सदन में लाड़ली बहना का मुद्दा
कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी लाड़ली बहनों को 3 से 5 हजार रुपए तक महीना देने की बात सरकार को याद दिलाते रहते हैं। कांग्रेस की ओर से विधानसभा बजट सत्र में लाड़ली बहनों को राशि बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया जा सकता है। अक्सर कांग्रेस लाड़ली बहनों की राशि का मुद्दा बनाती दिखती रहती है। ऐसे में किस्त बढ़ाने का मुद्दा उठाने में कांग्रेस पीछे नहीं रहने वाली।