3 योजनाओं से जुड़ी लाड़ली बहना योजना
बीते दिनों पहले एमपी विधानसभा में पेश किये गए बजट में प्रदेश की लाडले बहानों को बड़ा तोहफा मिला है। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी थी कि प्रदेश की लाड़ली बहना हितग्राहियों को केंद्र सरकार की तीन बड़ी योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इससे प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। ये भी पढ़ें:
एमपी में ‘नामांतरण’ और ‘लीज रिन्यूअल’ के लिए नहीं काटने होंगे ऑफिस के चक्कर कब आएंगे पैसे
आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त के पैसे खाते में डाले जाते हैं। हालांकि कई बार त्यौहार और विशेष अवसर पर समय से पहले भी पैसे भेजे जाते है। लेकिन अप्रैल के महीने में कोई त्यौहार न होने के कारण किस्त तय समय पर ही डाली जाएगी।
साल 2023 में शुरु हुई थी लाड़ली बहना योजना
एमपी में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी। इस योजना की शुरुआत में 1 हजार रुपए हर महीने ट्रांसफर किए जाते थे। इसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए प्रति महीना कर दिया गया था।