छिंदवाड़ा में पिछले दिनों 18 बिल्लियों की मौत हो गई थी। पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए सेंपल की 31 जनवरी को आई रिपोर्ट में दो बिल्लियों के सैंपल H5N1 संक्रमण से ग्रस्त मिले यानि बर्ड फ्लू पॉजिटिव मिले थे। देश में पहली बार छिंदवाड़ा में घरेलू बिल्लियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।
यह भी पढ़ें: शिवराजसिंह चौहान के गढ़ में कांग्रेस की सेंध! केंद्रीय मंत्री की काट के लिए इस नेता पर लगाया दांव हालांकि इससे पहले प्रशासन 700 से ज्यादा मुर्गियों को दफना चुका था पर बिल्लियों के केस के बाद अधिकारी भी दहशत में आ गए। छिंदवाड़ा के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस पक्षवार बताते हैं कि बिल्लियों को जिन 2 दुकानों का मांस खिलाया गया था, उन्हें सील कर दिया गया है। विक्की चिकन सेंटर और नावेल्टी सेंटर के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी।
बिल्लियों में H5N1 पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट के बाद संक्रमित क्षेत्र में 65 लोगों के सैंपल H5N1 की जांच के लिए पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरलॉजी भेजे गए थे। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई जिससे स्वास्थ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें: एमपी में कर्मचारियों की पेंशन पर वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, अब खातों में जमा होगी क्रेडिट राशि
इधर बिल्लियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद संक्रमित क्षेत्रों में दुकानों और आसपास के इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। वार्ड नंबर 6, 7, 8, 28, 29, 30, 31, 41 और 45 को संक्रमित घोषित किया गया। प्रशासन अभी तक 40 हजार अंडे नष्ट करवा चुका है। साथ ही 700 से ज्यादा मुर्गे-मुर्गियां को दफना दिया गया है।
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ही संबंधित क्षेत्र को एपिसेंटर बनाकर 1 किमी के इलाके को संक्रमित क्षेत्र घोषित किया है। वायरस को फैलने से रोकने के लिए गाइड लाइन का सख्ती का पालन किया जा रहा है।
बीमार होते ही करना होगा आइसोलेट
संक्रमित क्षेत्र की बिल्लियों एवं अन्य पशुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनके बीमार होने पर उन्हें आइसोलेट कर किसी एक निश्चित व्यक्ति के संरक्षण में रखे जाने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। इसकी सूचना भी पशु चिकित्सा विभाग को देने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आगामी आदेश तक चिकन, अंडा का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। पोल्ट्री फॉर्म, बैकयार्ड पॉल्ट्री, चिकन शॉप, अंडा शॉप को रोज डिसइन्फेक्टेड एवं सेनेटाइजेशन किया जा रहा है।