scriptएमपी में गर्मी का तांडव, आज घरों से न निकलें इन जिलों के लोग, 45 पार जा सकता है तापमान | Heatwave Alert in MP these districts people should not leave their home today temperature may cross 45 degrees | Patrika News
भोपाल

एमपी में गर्मी का तांडव, आज घरों से न निकलें इन जिलों के लोग, 45 पार जा सकता है तापमान

Heatwave Alert : मध्य प्रदेश के खजुराहो और रतलाम सबसे गर्म रहे। आज तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने जारी किया भीषम गर्मी का अलर्ट।

भोपालApr 23, 2025 / 09:26 am

Faiz

Heatwave Alert
Heatwave Alert : मध्य प्रदेश में अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ इलाकों का तापमान 44 डिग्री के पार जा पहुंचा है। छतरपुर के खजुराहो और रतलाम जिले का तापमान सबसे अधिक दर्ज हुआ है। वहीं, नर्मदापुरम जिले में स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में तापमान 40 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना जताते हुए लोगों से अपील की है कि, बहुत जरूरी न हो तो घरों से न निकलें।
मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के आखिरी दिनों में भीषण गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा। आज यानी बुधवार को एमपी के सीधी, सतना, सिंगरौली, निवाड़ी, टीकमगढ़ और पन्ना जिले के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में तापमान 43 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है। साथ ही, खजुराहो, नौगांव, पन्ना, सीधी में तापमान 45 डिग्री या इससे अधिक रहने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी का प्रकोप, तेजी से लू की चपेट में आ रहे बच्चे, जानें प्रशासन और चिकित्सक की अपील

इन जिलों में दिखा गर्मी का तांडव

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। इनमें छतरपुर जिले के खजुराहो का तापमान 44.4 डिग्री दर्ज किया गया, रतलाम का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, सीधी का 43.4 डिग्री, मंडला का 43 डिग्री और नौगांव का 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, नर्मदापुरम, दमोह-मलाजखंड में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.4 डिग्री, खरगोन, सागर-नरसिंहपुर में 42.2 डिग्री, उमरिया-धार में 42.1 डिग्री, सिवनी, गुना-शिवपुरी में 42 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- यहां तेजी से फैल रहा डायरिया, अस्पतालों में पैर रखने की जगह नहीं, जानें लक्षण और सावधानी

यहां भी औसत से अधिक रहा तापमान

वहीं, जबलपुर का तापमान 42 डिग्री, भोपाल में 41.2 डिग्री, इंदौर 40.9 डिग्री, ग्वालियर में 41.5 डिग्री और उज्जैन में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। सतना में 41.8 डिग्री, शाजापुर में 41.7 डिग्री, रीवा में 41.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 41.4 डिग्री, रायसेन-बैतूल में 41.2 डिग्री, खंडवा में 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 40 डिग्री के नीचे रहा।

Hindi News / Bhopal / एमपी में गर्मी का तांडव, आज घरों से न निकलें इन जिलों के लोग, 45 पार जा सकता है तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो